प्रवासी मजदूरों व युवाओं को रोजगार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो व डीडीसी बालकिशुन मुंडा ने बुधवार को टुंडी प्रखंड काय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 07:57 PM (IST)
प्रवासी मजदूरों व युवाओं को रोजगार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता
प्रवासी मजदूरों व युवाओं को रोजगार मुहैया कराना पहली प्राथमिकता

टुंडी : विधायक मथुरा प्रसाद महतो व डीडीसी बालकिशुन मुंडा ने बुधवार को टुंडी प्रखंड कार्यालय में नए कक्ष का उद्घाटन किया। वहीं प्रखंड कार्यालय के समीप कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष का भी शिलान्यास किया। इसके बाद प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला, टुंडी व तोपचांची प्रखंड के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विकास योजनाओं की रूप रेखा व उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की। विधायक ने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार व विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया। बैठक में बिजली व पेयजल विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने कहा कि आज कोरोना काल में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बाहर से घर आए हैं। प्रवासी मजदूरों के साथ युवाओं को रोजगार मुहैया कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। मनरेगा के तहत फलदार पौधारोपण कार्य की सराहना की। बैठक में निदेशक डीआरडीए संजय भगत, सीओ जयव‌र्द्धन कुमार, बीडीओ पायल राज, बसंत महतो, फूलचांद किस्कू, कामेश्वर सिंह, इंद्रलाल बास्की, रवींद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी