प्रेमिका की शादी तय, प्रेमी कर रहा बवाल

रिश्ता तय होने के बाद जब वह अपने होने वाले पति के साथ बाजार आई थी तो उपेंद्र वहां पहुंच गया और उसके साथ झगड़ने लगा।

By Edited By: Publish:Sun, 27 May 2018 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 01:36 PM (IST)
प्रेमिका की शादी तय, प्रेमी कर रहा बवाल
प्रेमिका की शादी तय, प्रेमी कर रहा बवाल

धनबाद, जेएनएन। प्रेमिका का रिश्ता तय हो गया है और प्रेमी अब बवाल कर रहा है। कभी प्रेमिका के होने वाले पति के साथ उलझता है तो कभी प्रेमिका के साथ झगड़ता है। प्रेमी से परेशान होकर प्रेमिका ने रविवार को धनबाद थाने में मामले की शिकायत कर दी।

मनईटांड़ की रहने वाली प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि पांडरपाला के रहने वाले उपेंद्र के साथ उसका दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच, उसके घर वालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया। रिश्ता तय होने के बाद जब वह अपने होने वाले पति के साथ बाजार आई थी तो उपेंद्र वहां पहुंच गया और उसके साथ झगड़ने लगा। सिर्फ इतना ही नहीं जहां वह काम करती है, रविवार को वहां पहुंच गया और वहां भी झगड़ना शुरू कर दिया।

जहां वह काम करती है, उसके मालिक और अन्य लोगों के साथ भी वह लड़ने लगा। वह चाहता है कि उसी के साथ शादी करे, नहीं करेगी तो फिर बुरे परिणाम की धमकी देता है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने उपेंद्र व उसके घर वालों को थाने बुलवाया। पुलिस ने उपेंद्र की जमकर क्लास ली। इसके बाद उसने प्रेमिका की जिंदगी से अलग होने की भरोसा पुलिस को दिया।

12 साल तक किया शोषण, नहीं कर रहा शादी
लोयाबाद की रहने वाली एक युवती ने रविवार को महिला थाने भूली निवासी संदीप के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की है। युवती ने बताया कि पिछले बारह सालों से उसका संदीप के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। संदीप ने उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी स्थापित किए। लेकिन कई साल से लगातार वह शादी के लिए टालमटोल कर रहा है।

उसने बताया कि संदीप के घर वालों को भी मामले की जानकारी है। महिला थाने में शिकायत के बाद संदीप के घर वाले महिला थाने पहुंचे थे। हालांकि संदीप के नहीं आने से इस विवाद में पुलिस कोई रास्ता नहीं निकाल पाई।

chat bot
आपका साथी