बारिश के कारण बिहार होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले, गंगा-दामोदर रद Dhanbad News

भारी बारिश के कारण पटना जं पर पानी भर गया है। इसके कारण पटना होकर चलने वाली कई ट्रेनों को रद व डायवर्ट कर दिया गया। हावड़ा-पटना मेन लाइन की कई ट्रेनें धनबाद होकर चलाई गईं।

By SunilEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 10:22 PM (IST)
बारिश के कारण बिहार होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले, गंगा-दामोदर रद Dhanbad News
बारिश के कारण बिहार होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग बदले, गंगा-दामोदर रद Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। लगातार हो रही बारिश के कारण पटना जंक्शन पर रलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। इसके कारण शनिवार को पटना से खुलने व गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद व डायवर्ट कर दिया गया। पटना से धनबाद के बीच चलने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस शनिवार को रद होने के कारण रविवार तड़के धनबाद नहीं आएगी। वहीं, हावड़ा से जसीडीह-पटना मेन लाइन की कई ट्रेनें धनबाद होकर चलाई गईं।

इधर, एकाएक ट्रेनों के मार्ग बदलने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के बीच लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचने से परेशान होते रहे। वहीं, शनिवार को चलने वाली ट्रेनें पटना तक जाएंगी या नहीं, इस पर भी सस्पेंस है। अधिकारिक तौर पर इसकी सूचना जारी की गई है।

धनबाद होकर चलीं ट्रेनें

11106 झांसी-कोलकाता प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस 13134वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 13050 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस 12370 हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस पटना के बजाय आसनसोल-पांसकुड़ा होकर रवाना हुई

बीच रास्ते से लौटी पाटलिपुत्र और पटना इंटरसिटी

बिहार में बाढ़ की स्थिति के कारण शनिवार को धनबाद से पटना गई इंटरसिटी एक्सप्रेस बीच रास्ते से ही लौट गई। हटिया से पटना गई पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मोकामा तक गई और वहीं से लौटी।

chat bot
आपका साथी