एना आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर जानलेवा हमला का प्रयास

धनसार-झरिया सिंहनगर भूली दो नंबर झरिया-केंदुआ मुख्य सड़क पर बुधवार को एना आरके ट्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 09:05 PM (IST)
एना आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर जानलेवा हमला का प्रयास
एना आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर जानलेवा हमला का प्रयास

धनसार-झरिया : सिंहनगर भूली दो नंबर झरिया-केंदुआ मुख्य सड़क पर बुधवार को एना आरके ट्रांसपोर्ट आउटसोर्सिंग परियोजना के प्रबंधक रवि अग्रवाल पर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया। तीन बाइक पर सवार सात-आठ नकाबपोश लोगों ने उनकी कार को रोकना की कोशिश की। स्थिति को भांपते हुए चालक बोलेरो कार को तेज रफ्तार से भगाते हुए रवि के साथ झरिया थाना पहुंचा। झरिया थाना पुलिस ने रवि की ओर से नकाबपोशों के हुलिया व शर्ट के रंग के आधार पर एना, गोपालीचक, सिंहनगर, बस्ताकोला क्षेत्र में छापेमारी की। संदेह में तीन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। रवि ने पुलिस को बताया कि शाम करीब चार बजे आउटसोर्सिंग कैंप से कार में चालक व सुपरवाइजर के साथ झरिया जा रहे थे। गोपालीचक मोड़ के पास घात लगाए तीन बाइक पर सात-आठ नकाबपोश लोग पीछा करने लगे। सिंहनगर भूली दो नंबर के पास पहुंचने पर कार के आगे आकर रुकवाने लगे। चालक के कार धीरे करते ही लोगों ने मुझे जान मारने की नीयत से थैले से हथियार निकालने लगे। चालक सड़क पर पुलिस की ओर से रखे गए बैरियर ड्राम को गिराते हुए झरिया थाना तक पहुंचा। बाइक सवार कतरास मोड़ तक कार का पीछा कर भाग गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। ----

वर्चस्व की जंग को लेकर पहले भी हो चुका है एना प्रबंधक पर हमला :

जब-जब एना परियोजना में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में संघर्ष हुआ है, तब-तब आउटसोर्सिंग प्रबंधक पर जानलेवा हमला हुआ है। 20 नवंबर 2013 को एना डेको आउटसोर्सिंग में पूर्व विधायक संजीव सिंह व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के समर्थकों के बीच भिड़ंत हुई थी। इसके बाद एना कैंप से जा रहे डेको प्रबंधक वाइके सिंह पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया गया था। उस समय प्रबंधक ने झरिया थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। प्रबंधक रवि पर हमले के प्रयास को भी झरिया थाना पुलिस एना आउटसोर्सिंग में वर्चस्व की जंग की कड़ी से जोड़ कर पड़ताल कर रही है। पुलिस नकाबपोशों की पहचान के लिए एना आउटसोर्सिंग कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।

chat bot
आपका साथी