यहां भगवान शिव व माता पार्वती ने किया था विचरण, आज भी पांव के निशान

संस महुदा बारुनी मेला के अवसर पर शुक्रवार को नागदा स्थित दामोदर नदी में हजारों श्रद्धालुओं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:43 PM (IST)
यहां भगवान शिव व माता पार्वती ने किया था विचरण, आज भी पांव के निशान
यहां भगवान शिव व माता पार्वती ने किया था विचरण, आज भी पांव के निशान

संस, महुदा: बारुनी मेला के अवसर पर शुक्रवार को नागदा स्थित दामोदर नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके बाद चेचका शिव मंदिर में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। धनबाद के अलावा बोकारो एवं पुरुलिया जिले से श्रद्धालु भगवान शिव एवं माता पार्वती को जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। पुरानी मान्यताओं के अनुसार प्राचीन काल में भगवान शिव एवं माता पार्वती विचरण करने के दौरान इस स्थान पर रुके थे। आज भी उस जगह पर उनके पैरों के निशान बने हुए हैं। श्रद्धालु उस स्थान पर जाकर जल चढ़ाते हैं और मन्नत मांगते हैं। बारुनी पर्व चैत महीना के कृष्ण पक्ष के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।

------------- मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर कुसमाटांड़ में निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

संस, बलियापुर : कुसमाटांड़ स्थित हरिजन टोला में नवनिर्मित हरि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकली। बोले हरि बोलो हरि की जयकार से क्षेत्र गूंज उठा। सैकड़ों महिला व युवतियों ने बद्रो तालाब से जल लेकर कुसमाटांड़ के विभिन्न टोले का भ्रमण करते हुए हरिजन टोला मंदिर पहुंची। बबलू पांडे व पीएन बनर्जी ने मंत्रोच्चार के साथ कलश की प्राण प्रतिष्ठा कराई। धार्मिक कार्यक्रम से टोला में भक्ति की धारा बह रही है। काफी संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। मौके पर मुखिया मधुसूदन मोदक, जयकरण हरिजन, टिकू हरिजन, कामेश्वर हरिजन, प्रकाश हरिजन, दानवीर हरिजन, गणेश हरिजन, बंटी हरिजन, राजकुमार हरिजन, विशाल रवानी आदि थे।

chat bot
आपका साथी