निजी बैंक कर्मी से 1.58 लाख की लूट, लोन राशि लेकर लाैटने के दाैरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया Dhanbad News

भुक्तभोगी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधी ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार थे। तीनों अपराधी बरारी कोक से पक्की सड़क की ओर फरार हो गए।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 06:48 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:48 AM (IST)
निजी बैंक कर्मी से 1.58 लाख की लूट, लोन राशि लेकर लाैटने के दाैरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया Dhanbad News
निजी बैंक कर्मी से 1.58 लाख की लूट, लोन राशि लेकर लाैटने के दाैरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया Dhanbad News

पुटकी, जेएनएन। भागाबांध ओपी क्षेत्र के साउथ बलिहारी रेलवे फाटक के समीप शुक्रवार दोपहर में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी तनोज कुमार हरि से बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर एक लाख 58 हजार रुपये लूट लिया। तनोज कुमार हरि ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे वह गोधर एवं साउथ बलिहारी से महिला समूहों से लोन की राशि की वसूली कर अपनी बाइक से धनबाद की ओर जा रहा था। तभी साउथ बलिहारी रेलवे फाटक के आगे बरारी कोक की पक्की सड़क पर घात लगाये बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने अचानक बाइक के सामने आकर उसे रोक दिया। फिर दो अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ाकर बैग में रखे एक लाख 58 हजार, 179 रुपये बैग समेत तथा पास में मौजूद दो मोबाइल लूट लिया। 

भुक्तभोगी के अनुसार घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधी ब्लू रंग की अपाची बाइक पर सवार थे। तीनों अपराधी बरारी कोक से पक्की सड़क की ओर फरार हो गए। दो अपराधियों ने अपने चेहरे को गमछे से तथा एक ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना भागाबांध ओपी पहुंच कर दी। घटना की सूचना पाकर डीएसपी मुकेश कुमार भी भागाबांध ओपी पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। अपराधियों के बारे में सुराग जुटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी