Lockdown Again: धनबाद में गुरुवार से सुबह 9 से शाम 5 तक खुलेंगे दुकान-बाजार, सिर्फ दवा-दूध की दुकानों को छूट

Lockdown Again दुकान में ग्राहक व कर्मचारियों की भीड़ होती है वे मास्क नही पहनते हैं तो उनके खिलाफ लॉकडाउन व एफिडेविट उल्लंघन का केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 09:56 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 02:21 PM (IST)
Lockdown Again: धनबाद में गुरुवार से सुबह 9 से शाम 5 तक खुलेंगे दुकान-बाजार, सिर्फ दवा-दूध की दुकानों को छूट
Lockdown Again: धनबाद में गुरुवार से सुबह 9 से शाम 5 तक खुलेंगे दुकान-बाजार, सिर्फ दवा-दूध की दुकानों को छूट

धनबाद, जेएनएन। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। लॉकडाउन जैसी सख्ती करने का निर्णय लिया है। गुरुवार से जिले में दुकान-बाजार सुबह नाै से शाम पांच बजे तक ही खुलेंगे। सिर्फ दवा और दूध की दुकानों को पहले की तरह छूट जारी रहेगी। प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

धनबाद के एसडीएम राज महेश्वरम ने बुधवार को डीआरडीए सभागार में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है। इसमें जिले के 55 चेंबर के प्रतिनिधि भाग अपेक्षित थे। बैठक में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दुकान और बाजार खोलने के संबंध में निर्णय लिया गया। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है। दवा व दूध की दुकानों को छूट रहेगी। होटलों में बैठाकर खाना खिलाने पर सील किया जाएगा।

दुकानों को खोलेने के लिए समय-निर्धारित करने का उद्देश्य शाम को बाजार से भीड़ कम करना है। एसडीओ ने बताया कि किसी भी दुकान में ग्राहक व कर्मचारियों की भीड़ होती है, वे मास्क नही पहनते हैं तो उनके खिलाफ लॉकडाउन व एफिडेविट उल्लंघन का केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला चेम्बर के अध्यक्ष चेतन गोयनका, अजय लाल, श्याम नारायण गुप्ता, राजेश गुप्ता, प्रभात सुरोलिया, श्रीकांत अग्रवाल, शिवाशीष पांडे, केदार वर्णवाल, दिनेश हेलीवाल आदि सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी