ग्रीन राशन कार्ड में अयोग्य लाभुक पर दर्ज करा सकते आपत्ति

बाघमारा नए ग्रीन राशन कार्ड में किसी अयोग्य लाभुक का नाम जुड़ गया है तो कोई भी व्यक्ति आपि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:38 PM (IST)
ग्रीन राशन कार्ड में अयोग्य लाभुक पर दर्ज करा सकते आपत्ति
ग्रीन राशन कार्ड में अयोग्य लाभुक पर दर्ज करा सकते आपत्ति

बाघमारा: नए ग्रीन राशन कार्ड में किसी अयोग्य लाभुक का नाम जुड़ गया है तो कोई भी व्यक्ति आपत्ति दर्ज करा सकता है। एक नवंबर को प्रखंड के सभी 61 पंचायत सचिवालय में ग्रीन राशन कार्ड की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। यह जानकारी बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने दी। वे गुरुवार को बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर रहे थे। बीडीओ ने कहा कि तीन दिन के अंदर सभी पीडीएस संचालक सूची प्रखंड कार्यालय में जमा कर दें। पूरे प्रखंड में 15 हजार ग्रीन राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 12 हजार छह सौ आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जमा हुए हैं। आवेदनों की जांच कर उसे प्रकाशित किया जाना है। बीडीओ ने कहा कि वैसे लाभुकों को इस योजना के तहत जोड़ना है जो खाद सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित हैं। बैठक में बीसीओ राणा रमेश सिंह, पीडीएस संचालक सतीश मोदी, मुख्तार आलम, संजय सिंह, संजय गुप्ता, रवींद्र पांडेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी