आमटाल से भारी मात्रा में कोयला बरामद, ट्रक जब्त, तीन धंधेबाज धराए

कोयले के अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बलियापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आमटाल स्थित जंगलनुमा स्थान पर छापेमारी की। यहां से पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध कोयला समेत एक ट्रक जब्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 05:26 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:18 AM (IST)
आमटाल से भारी मात्रा में कोयला बरामद, ट्रक जब्त, तीन धंधेबाज धराए
आमटाल से भारी मात्रा में कोयला बरामद, ट्रक जब्त, तीन धंधेबाज धराए

बलियापुर : कोयले के अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बलियापुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आमटाल स्थित जंगलनुमा स्थान पर छापेमारी की। यहां से पुलिस ने काफी मात्रा में अवैध कोयला समेत एक ट्रक जब्त की है। पुलिस ने इस दौरान तीन कोयला चोरों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए कोयला चोरों में शहरपुरा के अजय सिंह, आमटाल के तपन सिंह व ट्रक चालक राजगंज निवासी गणेश रवानी शामिल हैं। जब्त कोयला लगभग 10 टन है। जानकारी के अनुसार आमटाल स्थित सुनसान जंगलनुमा स्थान पर कोयला चोरों ने बोरियों में भरे कोयले को जमा किया था। इसे रात में ट्रक पर लादकर बाहर टपाने के फिराक में थे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोपाल चंद्र घोषाल ने छापा मारकर ट्रक समेत कोयले को जब्त कर लिया। मामले में बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों कोयला चोर व ट्रक मालिक को नामजद आरोपी बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी