ईजे एरिया कार्यालय भौंरा में राकोमकां का धरना, प्रदर्शन

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में असंगठित मजदूरों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 07:19 PM (IST)
ईजे एरिया कार्यालय भौंरा में राकोमकां का धरना, प्रदर्शन
ईजे एरिया कार्यालय भौंरा में राकोमकां का धरना, प्रदर्शन

संस, भौंरा : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में क्षेत्र के असंगठित मजदूरों ने पेलोडर मशीन से कोयला बंद कर मैनुअल लो¨डग कराने की मांग को गुरुवार को ईजे एरिया भौंरा जीएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। राकोमकां के महासचिव रंजीत यादव ने कहा कि भौंरा थ्री पिट कोल डंप में ट्रक में कोयला लो¨डग पेलोडर मशीन से कर सुदामडीह रेलवे साइ¨डग भेजा जाता है। यहां के मजदूर महीनों से बेरोजगार हैं। मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रबंधन यहां शीघ्र ट्रकों में मैनुअल कोयला लो¨डग शुरू कराये। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को और तेज किया जायेगा। लो¨डग प्वाइंट में काम ठप करने को बाध्य होंगे। कहा कि थ्री पिट ओबी डंप से रोड सेल के नाम पर घोटाला हो रहा है। बीसीसीएल प्रबंधन साजिश के तहत लगभग एक वर्षों से मैनुअल लो¨डग बंद करा दिया है। प्रबंधन को मैनुअल लो¨डग चालू करना होगा। मौके पर पंकज पासवान, विनय कुमार बारी, आरके प्रसाद, प्रदीप शर्मा, बी रजक,  मो. ग्यास, अंजली देवी, मीरा देवी, शारदा देवी, बेबी, भानु देवी, सुनीता देवी, प्रमिला देवी, राजकुमारी देवी, आशा देवी आदि थे।

chat bot
आपका साथी