Indian Railways : बरौनी से टाटानगर के बीच चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन, बोकारो को भी मिलेगा दूध

इससे पहले हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में दूध के टैंकर जुड़ते थे। 22 मार्च से ट्रेन बंद होने के बाद से यह व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी थी। अब नए सिरे से इसकी शुरूआत की गई है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:54 PM (IST)
Indian Railways : बरौनी से टाटानगर के बीच चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन, बोकारो को भी मिलेगा दूध
Indian Railways : बरौनी से टाटानगर के बीच चलेगी किसान स्पेशल ट्रेन, बोकारो को भी मिलेगा दूध

धनबाद, जेएनएन। Indian Railways भारतीय रेल की दूसरी किसान स्पेशल ट्रेन बरौनी से टाटानगर के लिए शुरू हुई है। इस स्पेशल ट्रेन के जरिये बोकारो स्टील सिटी और हटिया को भी दूध की आपुर्ति की जाएगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन में मिल्क भान के चार टैंकर होंगे, जिनमें से एक-एक टैंकर बोकारो स्टील सिटी एवं हटिया के लिए होगा, जबकि दो टैंकर दूध टाटानगर के लिए होगा। दूध के परिवहन के लिए इस किसान स्पेशल ट्रेन का परिचालन बरौनी से टाटानगर के बीच एक दिन छोड़कर किया जायेगा।

इस स्पेशल ट्रेन में दूध के चार टैंकर के साथ लगेज ब्रेक वैन के दो डिब्बे भी होंगे। भारतीय रेल ने किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में पहल करने के लिए नई व्यवस्था बहाल की है। इससे पहले हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में दूध के टैंकर जुड़ते थे। 22 मार्च से ट्रेन बंद होने के बाद से यह व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी थी। अब नए सिरे से इसकी शुरुआत की गई है।

chat bot
आपका साथी