लव जिहाद में युवती का अपहरण, परिजनों को दी धमकी

विहिप ने कहा है कि पुलिस ने 48 घंटे में युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य करेंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 14 Feb 2018 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 11:48 AM (IST)
लव जिहाद में युवती का अपहरण, परिजनों को दी धमकी
लव जिहाद में युवती का अपहरण, परिजनों को दी धमकी

जागरण संवाददाता, धनबाद। झारखंड में धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र में कथित रूप से हुए लव जिहाद के एक मामले को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। एक पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक समुदाय के युवक शहजाद ने धर्म परिवर्तन करा कर शादी करने की नीयत से उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। रविवार को आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

युवती के पिता ने झरिया पुलिस को बताया है कि गुरुवार की रात उनकी पुत्री परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चली गई थी। शुक्रवार सुबह वह घर में नहीं थी। खोजबीन में पता चला कि होरलाडीह निवासी 21 वर्षीय शहजाद ने उसका अपहरण कर लिया है। युवती के परिजनों ने किसी तरह आरोपी शहजाद का मोबाइल नंबर जुगाड़ किया। इस नंबर पर युवती की बड़ी बहन ने शहजाद से बात कर बहन को वापस लाने को कहा।

इस पर शहजाद ने धमकी देते हुए कहा कि किसी को कुछ बताया तो बहन व पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद भाई ने भी उससे बात की। उसे भी बुरे परिणाम की धमकी दी गई। घटना से परिवार के लोग काफी परेशान व सहमे हैं। इस मामले में सिंदरी के डीएसपी पीके केसरी ने मंगलवार को युवती के परिजनों से मिलकर जानकारी ली। झरिया थाना प्रभारी यूएन राय युवती की बरामदगी के लिए आरोपी युवक के पिता मुन्ना को झरिया थाना लाकर पूछताछ कर रहे हैं।

विहिप का अल्टीमेटम

विश्व हिंदू परिषद के धनबाद जिला उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने 48 घंटे में युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो विहिप आंदोलन को बाध्य होगी। पंकज ने बताया कि एसएसपी व एसपी से शिकायत के बाद ही झरिया पुलिस सक्रिय हुई। डीएसपी, सिंदरी पीके केसरी का कहना है कि पुलिस जल्द ही युवती को बरामद कर लेगी।

chat bot
आपका साथी