शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

तेतुलमारी : फाटामहुल पंचायत के बरमसिया गांव में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह लघु रूद्र महायज्ञ को ले

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 07:06 PM (IST)
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलशयात्रा
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलशयात्रा

तेतुलमारी : फाटामहुल पंचायत के बरमसिया गांव में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह लघु रूद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलशयात्रा निकाली गई। 251 कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लिए तथा 151 युवक हाथों में धार्मिक निसान लेकर चल रहे थे। शहरधार, उदलबनी, जमुआटांड़ होते हुए कतरी नदी तट पर पहुंची। आचार्य पंडित शंकर दयाल तिवारी, केशव तिवारी, मधुसूदन पांडेय, पशुपति पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बाद जलभरण कराए, तत्पश्चात सभी यज्ञ मंडप पहुंचे। शिव, पार्वती तथा हनुमान की आकर्षक झांकी निकाली गई थी, जो आकर्षक का केंद्र था। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, विश्व का कल्याण हो, हर हर महादेव के धार्मिक जयघोष से पूरा माहौल गुंजायमान हो रहा था। यजमानों में गुणाधर मंडल, मंटू मंडल, शनिचर मंडल, निताई मंडल, सौर मंडल, मदन मंडल, उत्तम मंडल सपत्नी शामिल थी। यह यज्ञ सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी