India Lockdown: मुर्गी-अंडे के शौकिनों के लिए सामने आई सरकार, थानों की मनमानी रोकने को कृषि सचिव ने DGP को लिखा पत्र

सचिव ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन के दौरान मीट मछली और अंडे की बिक्री पर किसी तरह की रोक नहीं है। थानीय स्तर पर थानों बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 09:10 AM (IST)
India Lockdown: मुर्गी-अंडे के शौकिनों के लिए सामने आई सरकार, थानों की मनमानी रोकने को कृषि सचिव ने DGP को लिखा पत्र
India Lockdown: मुर्गी-अंडे के शौकिनों के लिए सामने आई सरकार, थानों की मनमानी रोकने को कृषि सचिव ने DGP को लिखा पत्र

 

धनबाद, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान अंडे, मुर्गा व मीट की दुकानें खुलने वाली हैं। यह खबर सुनकर इसका सेवन करने वालों के चेहरे जरूर खिलेंगे। सरकार के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर पशु, पक्षी व मछली के चारा-दाना की दुकानों के साथ अंडे, मुर्गी, मीट व मछली की दुकानों को खोलने तथा उनकी बिक्री सुगम कराने का निर्देश दिया है।

सचिव ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन के दौरान इन सामग्रियों की बिक्री पर किसी तरह की रोक नहीं है। झारखंड के कई जिलों से सूचना प्राप्त हो रही हैं कि स्थानीय स्तर पर थाना ने इन दुकानों तथा बिक्री पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। डीजी को राज्य के थानों में यह व्यवस्था लागू करने का स्पष्ट निर्देश देने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी