JAC Board Result Issue: आजसू ने काली पट्टी बांधकर जताया लाठीचार्ज का विरोध एसडीएम को हटाने की मांग

छात्राओं पर शुक्रवार को हुई लाठीचार्ज की घटना के विरोध में धनबाद जिला आजसू पार्टी महानगर के सदस्यों ने अपने मुह पर काला पट्टा लगाकर विरोध जताया। धनबाद समाहरणालय में शुक्रवार को छात्र - छात्राओ पर लाठीचार्ज की घोर निन्दा की।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 03:44 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 03:44 PM (IST)
JAC Board Result Issue: आजसू ने काली पट्टी बांधकर जताया लाठीचार्ज का विरोध एसडीएम को हटाने की मांग
छात्र - छात्राओ पर लाठीचार्ज की घोर निन्दा की। (जागरण)

जागरण संवाददाता धनबाद: छात्राओं पर शुक्रवार को हुई लाठीचार्ज की घटना के विरोध में धनबाद जिला आजसू पार्टी महानगर के सदस्यों ने अपने मुह पर काला पट्टा लगाकर विरोध जताया। धनबाद समाहरणालय में शुक्रवार को छात्र - छात्राओ पर लाठीचार्ज की घोर निन्दा की। महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह एवम महासचिव दिलीप सिंह ने संयुक्त रूप से बयान में कहा कि धनबाद के एसडीएम के द्वारा की गई लाठीचार्ज को जितना भी निन्दा करेगे कम होगा। उन्होंने एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग झारखंड सरकार करते हुए कहा कि यदि एसडीएम को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त नहीं किया गया तो आज से सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में ऐसी घटना का होना दुर्भाग्यपूर्ण है स्वास्थ्य मंत्री को चाहिए था कि छात्र-छात्राओं की समस्या को सुने और उसका समाधान निकालने का प्रयास करें मगर ऐसा नहीं हुआ। आजसू पार्टी कलियासोल प्रभारी संतोष कुशवाहा ने कहा कि झारखंड सरकार अपना दिमागी संतुलन खो चुकी है । सरकार के नुमाइंदे को यह भी पता नहीं है कि किस पर लाठीचार्ज करना चाहिए और किस से बात करना चाहिए। आज इस मौन धारणा में कुंदन रवानी, अमित सेन्न, बिपिन शर्मा, सूरज कुमार, सुरेन्द्र चौधरी, विकी रवानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी