अगर नहीं किया तो नए साल के जश्न को भूल आज जरूर कर लें यह काम, वरना दंड के होंगे भागी

ITR filing last date आयकर रिटर्न दाखिल करने की आज 31 दिसंबर अंतिम तारीख है। आज आइटीआर दाखिल नहीं करने वालों के खिलाफ आयकर विभाग जुर्माना लगा सकता है। ऐसे में वैसे लोग जिन्होंने अब तक साल 2021 का आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है उन्हें देर नहीं करना चाहिए।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 31 Dec 2021 09:17 AM (IST) Updated:Fri, 31 Dec 2021 11:24 AM (IST)
अगर नहीं किया तो नए साल के जश्न को भूल आज जरूर कर लें यह काम, वरना दंड के होंगे भागी
आयकर दाखिल करने की अंतिम तारीख ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। ITR Filing Deadline साल 2020-2021 बीत चला। आज 31 दिसंबर साल का अंतिम दिन है। अगले दिन यानी 1 जनवरी से नया साल 2022 शुरू हो जाएगा। पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत की तैयारी में है। पिकनिक और पार्टी का माैसम चल रहा है। धनबाद में बहुत सारे लोग काम-धाम छोड़ पिकनिक और पार्टी के जश्न में डूबे हुए हैं। ऐसे लोगों के लिए यह जरूरी खबर है। अगर इस साल का आयकर रिर्टन दाखिल कर दिया है तो कोई बात नहीं। अगर दाखिल नहीं कर पाएं हैं तो मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि आज 31 दिसंबर आयकर रिटर्न दाखिल करने का अंतिम दिन है। आज दाखिल नहीं करने पर आयकर विभाग जुर्माना ठोक सकता है। आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है। साथ ही मोबाइल पर मैसेज भेजकर भी आयकर रिर्टन दाखिल करने का अलर्ट जारी किया जा रहा है। 

राष्ट्र निर्माण के प्रति निभाएं अपना कर्तव्य!

आपके दिये गये आयकर से बन रहा है भारत आत्मनिर्भर।

वे व्यक्ति या संस्थान जिनके खातों का टैक्स ऑडिट होना अनिवार्य नहीं है, अपना आयकर रिटर्न ई-फाइल करें 31st December,2021 तक।

अधिक जानकारी हेतु https://t.co/GYvO3n9wMf देखें।#FileNow #ITR pic.twitter.com/HQCWxBDzry

— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 24, 2021

बार-बार ट्वीट कर आयकर विभाग कर रहा अपील

वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयकर रिर्टन दाखिल करने का बढ़ा हुआ समय 31 दिसंबर, 2021 की तारीख निर्धािरत है। इस बाबत आयकर विभाग बार-बार ट्वीट कर लोगों से आयकर रिर्टन दाखिल करने की अपील कर रहा है।  आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए यह लिखा है कि, कृपया अपने कर्मचारियों को Assessment Year 2021-22 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की याद दिलाएं। 2021-22 के लिए ITR Return भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021( ITR filing last date) है। कृपया अंतिम तिथि का इंतजार ना करें. कृपया http://incometax.gov.in पर विजिट करें। 

More than 5.34 crore Income Tax Returns for AY 2021-22 filed till 8pm today.

This includes 24.39 lakh #ITRs filed today itself with 2.79 lakh #ITRs filed in the last one hour.

Hope you have filed yours too!

If not, please file by the due date ie 31st December, 2021.

— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 30, 2021

पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई थी

पहले आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। लेकिन नए इनकम टैक्स रिटर्न पोर्ट्ल टैक्सपेयर्स को आयकर रिटर्न भरने में आ रही दिक्कतों के चलते सरकार ने पहले दो महीने के लिये 30 सितंबर तक आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी। लेकिन इसके बाद एक बार पोर्ट्ल को लेकर आ रही शिकायतों के बाद सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दिया। हालांकि अब पोर्टल में टैक्सपेयर्स आराम से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। 

इस तरह करें आइटीआर दाखिल

टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए सरकार ने इस साल 7 जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया था। जिससे टैक्सपेयर्स को घर बैठे ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद मिल सके। यूजर्स को बस आयकर ई-पोर्टल में लॉगिन करना होगा। आइए, आनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने का जानते हैं प्रोसेस- https://www.incometax.gov.in/ लिंक का इस्तेमाल करके इनकम टैक्स ई-पोर्टल पर जाएं।  होम पेज पर लॉगिन ऑप्शन को सलेक्ट करें।  लॉगिन पेज पर 'अपना यूजर आईडी दर्ज करें', फिर पैन नंबर भरें और जारी रखें पर क्लिक करें।  आपको प्राप्त हुए सिक्योर एक्सेस मैसेज को कंफर्म करना होगा। इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें।  फिर चुनें कि आप 6 डिजिट का ओटीपी टेक्स्ट मैसेज या वॉयस कॉल के जरिए प्राप्त करना चाहते हैं।  ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एंटर पर क्लिक करें।  अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें। सही वेरिफिकेशन के बाद आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग डैशबोर्ड दिखाई देगा।  कौन ना फॉर्म भरना है उसे सेलेक्ट कर फिर रिटर्न फाइल करें।

धनबाद में पांच लाख से ज्यादा आयकरदाता

सीए मनोज मित्तल के अनुसार धनबाद में पांच लाख से ज्यादा आयरदाता हैं। इनमें से बड़े आयकरदाता कोलकाता में रिटर्न दाखिल करते हैं। मित्तल ने बताया कि धनबाद के ज्यादातर लोग आयकर रिटर्न दाखिल कर लिए होंगे। जिन लोगों ने अब तक नहीं किया है उन्हें आज कर देना चाहिए। 

chat bot
आपका साथी