Indian Railways: अलेप्पी, पारसनाथ, नेताजी समेत कई ट्रेनों में अब सिर्फ दो स्लीपर कोच, दोगुना से अधिक होगा किराया

रेलवे ने नीले रंग की कोच वाली ट्रेनों को एलएचबी में बदलने का मेगा प्लान तैयार किया है। इस वित्तीय वर्ष में 128 जोड़ी ट्रेनों को एलएचबी से लैस कर दिया जाएगा। इनमें बड़े बदलाव भी होंगे। अभी इन ट्रेनों में स्लीपर के आठ से 11 कोच जुड़ रहे हैं।

By Deepak Kumar PandeyEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 10:39 AM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 10:39 AM (IST)
Indian Railways: अलेप्पी, पारसनाथ, नेताजी समेत कई ट्रेनों में अब सिर्फ दो स्लीपर कोच, दोगुना से अधिक होगा किराया
अलेप्पी को जुलाई से एलएचबी रैक से चलाने की तैयारी है।

तापस बनर्जी, धनबाद: रेलवे ने नीले रंग की कोच वाली ट्रेनों को एलएचबी में बदलने का मेगा प्लान तैयार कर लिया है। इस वित्तीय वर्ष में 128 जोड़ी ट्रेनों को एलएचबी से लैस कर दिया जाएगा। इनमें बड़े बदलाव भी होंगे। अभी इन ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी के आठ से 11 कोच जुड़ रहे हैं। एलएचबी रैक से चलने वाली ट्रेनों में सिर्फ दो स्लीपर जुड़ेंगे, थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के कोचों की संख्या बढ़ेगी।

इसके तहत धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, पारसनाथ एक्सप्रेस, मालदा टाउन -सूरत एक्सप्रेस, जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस और गोमो होकर चलने वाली टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी के सिर्फ दो कोच जुड़ेंगे। इनमें यात्रियों को थर्ड एसी इकोनमिक कोच की सुविधा मिलेगी। अलेप्पी को जुलाई से एलएचबी रैक से चलाने की तैयारी है। अन्य ट्रेनों में भी एलएचबी रैक मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा।

करीब ढाई गुना अधिक होगा किराया: थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास का किराया स्लीपर से 2.4 गुना ज्यादा चुकाना होगा। थर्ड एसी के मूल किराए से थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के मूल किराए में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी, लेकिन आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क और जीएसटी थर्ड एसी के बराबर ही चुकाना होगा।

धनबाद से दिल्ली के लिए 825 रुपये का अतिरिक्त बोझ: धनबाद से दिल्ली तक का किराया नेताजी एक्सप्रेस से स्लीपर में 565 रुपये और थर्ड एसी में 1490 रुपये है। थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में 1390 रुपये चुकाने होंगे। यानी इस कोच में स्लीपर की तुलना में 825 रुपये अधिक देकर सफर करना होगा।

धनबाद से खुलने व गुजरने वाली इन ट्रेनों में बहाल होगी नई व्यवस्था

13351-13352 : धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस में स्लीपर के कोच आठ हैं। एलएचबी रैक से चलते ही चार थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

13425-13426 : मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में स्लीपर के नौ कोच जुड़ते हैं। अब छह थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

11448-11447 : शक्तिपुंज एक्सप्रेस में स्लीपर के 11 कोच जुड़ते हैं। नई व्‍यवस्‍था में पांच थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

12311-12312 : हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस में स्लीपर के 11 कोच जुड़ते हैं। अब चार थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

13009-13010 : हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 12 स्लीपर कोच जुड़ते हैं। इसके बदले छह थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

17321-17322 : वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस में 11 स्लीपर कोच जुड़ रहे हैं। अब सात थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

12941-12942 : भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस में 11 स्लीपर कोच जुड़ते हैं। इसमें आठ थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

18103-18104 : टाटा-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में 10 स्लीपर जुड़ते हैं। अब पांच थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जुड़ेंगे।

chat bot
आपका साथी