Indian Railways IRCTC: नवरात्र में वैष्णो देवी दरबार जाना मुश्किल, तीन नवंबर तक ट्रेनें रद

Indian Railways IRCTC हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई शहरों से जम्मूतवी को जोड़ने के लिए चलाई गई थी। नवरात्र और उसके बाद भी ट्रेन हाउसफुल थी। इस ट्रेन के रद होने से वैष्णो देवी दरबार पहुंचने का विकल्प भी छिन गया।

By MritunjayEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 03:32 PM (IST)
Indian Railways IRCTC: नवरात्र में वैष्णो देवी दरबार जाना मुश्किल, तीन नवंबर तक ट्रेनें रद
किसान आंदोलन के कारण हावड़ा से पंजाब की तरफ जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें 3 नवंबर तक रद हैं।

धनबाद, जेएनएन। Indian Railways IRCTC: नवरात्र के दौरान धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस चली नहीं और न ही सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस का चलाने की अनुमति मिली। दूसरी ओर हावड़ा से जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस को तीन नवंबर तक रद कर दिया गया। ट्रेन रद होने से नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकने जाने वाले श्रद्धालुओं में काफी मायूसी है। रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से इस रूट पर चलने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। कुछ ट्रेनें अंबाला तक चलेंगी और वहीं से वापस लौटेंगी। पंजाब में किसान आंदोलन के कारण धनबाद से फिरोजपुर जानेवाली गंगा सतलज एक्सप्रेस प्रभावित रहेगी। यहां से गुजरने वाली कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस भी तीन नवंबर तक अंबाला तक ही जाएगी।

वैष्णो देवी जाने की वैकल्पिक ट्रेन भी छिन गई

हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल और झारखंड के कई शहरों से जम्मूतवी को जोड़ने के लिए चलाई गई थी। नवरात्र और उसके बाद भी ट्रेन हाउसफुल थी। इस ट्रेन के रद होने से वैष्णो देवी दरबार पहुंचने का विकल्प भी छिन गया। 02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से तीन नवंबर तक रद 02332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक 02357 कोलकाता अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से तीन नवंबर तक अंबाला तक जाएगी 02358 अमृतसर कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक अंबाला से चलेगी 03307 धनबाद फिरोजपुर गंगा  सतलज एक्सप्रेस तीन नवंबर तक अंबाला तक जाएगी  03308 फिरोजपुर धनबाद गंगा  सतलज एक्सप्रेस चार नवंबर तक अंबाला से चलेगी

chat bot
आपका साथी