हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस के बढ़ गए फेरे, इन तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव; यहां देखें-टाइम टेबल

Indian Railways IRCTC महाराष्ट्र और गुजरात रूट की दो ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। इसके साथ ही रांची से चोपन के बीच चलने वाली ट्रेन का समय भी बदला है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 11:28 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 03:16 PM (IST)
हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस के बढ़ गए फेरे, इन तीन महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव; यहां देखें-टाइम टेबल
हावड़ा-बाडमेर एक्सप्रेस का टाइम टेबल ( फोटो साैजन्य)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। राजस्थान जानेवाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। रेलवे ने हावड़ा से दिल्ली होकर बाड़मेर जानेवाली ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाने की हरी झंडी दे दी है। 25 जनवरी से हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी। वापसी में बाड़मेर से 29 जनवरी से नई व्यवस्था प्रभावी होगी। इस ट्रेन के चलने से राजस्थान के साथ-साथ दिल्ली जानेवाले यात्रियों को भी एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्वीट कर हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए जाने की जानकारी दी है। 

धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा और बाड़मेर के मध्य चलायी जा रही 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का परिचालन अब सप्ताह में दो दिन किया जाएगा।#ECR pic.twitter.com/1f2PgVkgHN

— East Central Railway (@ECRlyHJP) January 19, 2022

बाड़मेर तक विस्तार के बाद फेरे में हुई थी कटाैती

हावड़ा से आनंदविहार के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार बाड़मेर तक रेलवे ने वर्ष 2020 में ही कर दिया था। पर इसके साथ ही फेरे में कटाैती कर दी थी। धनबाद होकर मंगलवार व शुक्रवार को चलने वाली ट्रेन को साप्ताहिक ट्रेन के तौर पर सिर्फ शुक्रवार को चलाने की अनुमति दी गई थी। अब फिर सप्ताह में दो दिन चलेगी। वापसी में अभी बुधवार को चलने वाली ट्रेन अब शनिवार को भी चलेगी। बढ़े हुए फेरे वाले दिनों के लिए टिकटों की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। जल्द ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू होगी।

कुछ ट्रेनों के परिचालन समय में आंशिक बदलाव ।#ECR pic.twitter.com/qaTG3fhcd6

— East Central Railway (@ECRlyHJP) January 19, 2022

महाराष्ट्र और गुजरात जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव

रेलवे ने महाराष्ट्र और गुजरात जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जिन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है उनमें बलसाड़-मुज्जफरपुर और बांद्रा-पटना एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा रांची से चोपन के बीच चलने वाली ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। इसकी सूचना ट्वीट कर ईसीआर ने जारी की है। 

chat bot
आपका साथी