Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 3-4 सितंबर को रास्ता बदल कर चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस, धनबाद-आसनसोल के बीच दिनभर स्टाफ स्पेशल

Indian Railways कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान रेल कर्मियों को आवाजाही में परेशानी ना हो इसके लिए अब धनबाद से आसनसोल के बीच स्टाफ स्पेशल शटल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई है।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 05:35 PM (IST)
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 3-4 सितंबर को रास्ता बदल कर चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस, धनबाद-आसनसोल के बीच दिनभर स्टाफ स्पेशल
Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 3-4 सितंबर को रास्ता बदल कर चलेगी पूर्वा एक्सप्रेस, धनबाद-आसनसोल के बीच दिनभर स्टाफ स्पेशल

धनबाद, जेएनएन। Indian Railways तीन और चार सितंबर को हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस रास्ता बदल कर चलेगी। प्रयागराज और फाफामऊ स्टेशन के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग होगा। इसलिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। 02381 हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चुनार, मिर्जापुर व प्रयागराज होकर चलेगी। वापसी में चार को 02382 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस इसी रूट से चलेगी। अन्य ट्रेनों के भी प्रभावित होने के आसार हैं।

धनबाद से आसनसोल के बीच दिनभर स्टाफ स्पेशल ट्रेन
कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान रेल कर्मियों को आवाजाही में परेशानी ना हो इसके लिए अब धनबाद से आसनसोल के बीच थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल में स्टाफ स्पेशल शटल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत की गई है। इन ट्रेनों में धनबाद और आसनसोल के बीच के कर्मचारियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ट्रेन तड़के पांच बजे से रात 12.30 बजे तक अलग-अलग समय पर चलेंगी।
 
   इस समय चलेगी स्टाफ स्पेशल आसनसोल तड़के 5 बजे धनबाद सुबह 6.30 बजे धनबाद सुबह 6.40 बजे आसनसोल सुबह 7.50 बजे आसनसोल सुबह 9 बजे धनबाद सुबह 10.30 बजे धनबाद सुबह 10.40 बजे आसनसोल दोपहर 12.10 बजे आसनसोल दोपहर 3 बजे धनबाद शाम 4.30 बजे धनबाद शाम 4.40 बजे आसनसोल शाम 6.10 बजे आसनसोल शाम 5.30 बजे धनबाद शाम 7 बजे धनबाद शाम 7.10 बजे आसनसोल रात 8.40 बजे आसनसोल रात 11 बजे धनबाद रात 12.10 बजे धनबाद रात 12.30 बजे आसनसोल रात 1.40 बजे

chat bot
आपका साथी