तेनुघाट के पानी से पंचेत डैम का बढ़ा जलस्तर, पश्चिम बंगाल के निचले क्षेत्र में हाई अलर्ट Dhanbad News

मैथन डैम से लगातार पानी छोड़ने के कारण बराकर नदी किनारे स्थित कुमारधुबी कोलियरी का पंप हटा लिया गया है। इससे कोलियरी क्षेत्र में विगत दो दिनों जलापूíत पूरी ठप है।

By Edited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 30 Sep 2019 10:12 AM (IST)
तेनुघाट के पानी से पंचेत डैम का बढ़ा जलस्तर, पश्चिम बंगाल के निचले क्षेत्र में हाई अलर्ट Dhanbad News
तेनुघाट के पानी से पंचेत डैम का बढ़ा जलस्तर, पश्चिम बंगाल के निचले क्षेत्र में हाई अलर्ट Dhanbad News

पंचेत, जेएनएन। बीते पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश से मैथन और पंचेत डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने से दोनों डैम खतरे के निशान से महज पांच व छह फीट ही दूर है। शनिवार को तेनुघाट से पानी छोड़ने के कारण पंचेत डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है। शनिवार की रात मैथन डैम का जलस्तर बढ़कर जहां 490.5 फीट हो गया वहीं पंचेत का जलस्तर 419.32 फीट पहुंच गया है। डैम पर खतरा को देखते हुए मैथन में रविवार सुबह डैम के नौ गेट खोल दिए गए। इसके कारण डीवीसी ने जामताड़ा जिले के उपरी हिस्से में रहने वाले तथा पश्चिम बंगाल के निचले क्षेत्र में रहने वालों लोगों के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।

रविवार शाम चार बजे तक मैथन डैम से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मैथन पिछले दो तीन वर्ष के बाद डैम का गेट खोला गया है। डीवीसी के एमआरओ व सीडब्ल्यूसी ने मैथन में लगातार पानी का इनफ्लो बढ़ने से डैम का गेट खोला गया है। डीवीसी के वरीय मुख्य अभियंता असैनिक एस बनर्जी ने कहा कि लगातार डैम पर नजर रख रहे हैं। जामताड़ा जिला व पश्चिम बंगाल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मैथन डैम से लगातार पानी छोड़ने के कारण बराकर नदी किनारे स्थित कुमारधुबी कोलियरी का पंप हटा लिया गया है। इससे कोलियरी क्षेत्र में विगत दो दिनों जलापूíत पूरी ठप है।

chat bot
आपका साथी