लोकडॉउन में लडडू ग्राहकों का कर रहे हैं इंतजार Dhanbad News

शादी-विवाह का मौसम है। लोग भी सफर कर रहे हैं लड्डू भी तैयार है पर बिक नहीं रहे हैं। ये रोना है स्टेशन लड्डू और खाजा मिठाई बनाने वाले दुकानदारों का जो सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ग्राहकों के आने का इंतजार करते हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:41 PM (IST)
लोकडॉउन में लडडू ग्राहकों का कर रहे हैं इंतजार Dhanbad News
शादी-विवाह का मौसम है। लोग भी सफर कर रहे हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : शादी-विवाह का मौसम है। लोग भी सफर कर रहे हैं,  लड्डू भी तैयार है पर बिक नहीं रहे हैं। ये रोना है स्टेशन लड्डू और खाजा मिठाई बनाने वाले दुकानदारों का जो सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक ग्राहकों के आने का इंतजार करते हैं। हम बात कर रहे हैं धनबाद स्टेशन की जहां उतरते ही जैसे ही आप बाहर आएंगे आपको एक के बाद एक कई लडडू और खाजा मिठाई की दुकान नजर आने लगेगा। खुशबू ऐसी की आप खुद को रोक नहीं पाएंगे और जरूर खरीद लेंगे। ट्रेन से लोग आ रहे हैं जा भी रहे हैं पर लडडू और खाजा मिठाई खरीदाना तो दूर कोई उधर देख भी नहीं रहा है। कोरोना ने लोगों के बीच इस कदर खौफजदा है कि अब किसी भी चीज को हाथ लगाने से ड़र रहे हैं। बिक्री नहीं होने से दुकानदारों के आर्थिक हालात भी खराब हो रहे हैं। दुकान संतोष बताते हैं कई दिनों बाद शुक्रवार को एक शादी का ऑडर मिला है। जब से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ी है और लॉकडाउन लगा है उसके बाद कोई भी ग्राहक नहीं आ रहा है। शादी विवाह में काफी ऑर्डर मिलता था पूरा महीना बीत गया अब तो मई चल रही है केवल तीन ही शाद का आर्डर मिला। ग्राहकों के इंतजार में रोज मिठाई बनाते हैं पर बिक्री नहीं होने के कारण काफी समान बर्बाद हो गया। अब तो दो बजे तक ही दुकान खोलने की इजाजत है। इसके अलावा रोजी रोटी का कोई और जुगाड़ नहीं है। समय ठीक हो जाए अब इसी उम्मीद पर चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी