IGNOU Exam Guidelines: आनलाइन नहींं, परीक्षा केंद्रों पर इग्नू लेगी Exam...बरतनी होंंगी ये सावधान‍ियां

Guidelinesइंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने अपने टर्म इंड परीक्षा आयोजन की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा ऑनलाइन नही बल्कि इग्नू के निर्धारित केंद्रों पर ली जाएगी। ऐसे में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए दिशा निर्देशा भी जारी किए हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 14 Jul 2021 10:59 AM (IST) Updated:Wed, 14 Jul 2021 11:55 AM (IST)
IGNOU Exam Guidelines: आनलाइन नहींं, परीक्षा केंद्रों पर इग्नू लेगी Exam...बरतनी होंंगी ये सावधान‍ियां
परीक्षा ऑनलाइन नही बल्कि इग्नू के निर्धारित केंद्रों पर ली जाएगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : IGNOU Exam, COVID Guidelines, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू ने अपने टर्म इंड परीक्षा आयोजन की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा ऑनलाइन नही बल्कि इग्नू के निर्धारित केंद्रों पर ली जाएगी। ऐसे में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए दिशा निर्देशा भी जारी किए हैं। साथ ही परीक्षा तिथियों की भी घोषणा कर दी है। इग्नू के निर्देशों के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी समेत अन्य निर्देश पालन किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों की पूर्ण रूप से साफ-सफाई अनिवार्य होगी। सैनिटाइज्ड किया जाएग। केंद्र कर्मचारियों एवं शिक्षकों को भी पूरी तरह से नियमों का पालन करनते हुए सावधानियां बरतनी होंगी।

पास के परीक्षा केंद्र में दे सकेंगे परीक्षा : इस बार इग्नू ने एक बड़ा फैसला लिया है। वैसे छात्र जिन्हें अपना मनपसंद परीक्षा केंद्र नहीं अलाट हुआ है, वे अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे। इग्नू के फैसले के अनुसार परीक्षा फार्म में छात्रों ने जो परीक्षा केंद्र भरा था यदि वह नहीं मिला है तो ऐसी स्थिति में उनका समायोजन नजदीकी परीक्षा केंद्र में किया जाएगा।

इन विषयों की होगी परीक्षाएं : इग्नू अपने टर्म इंड इग्जाम के तहत स्नातक, स्नातकोत्तर, पोस्ट ग्रजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट, और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा लेगी। यह परीक्षाएं जून में ही होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन्हें स्थगित कर दिया गया था। अब इन परीक्षाओं के लिए तथियां घोषित की गई हैं।

तीन अगस्त से परीक्षा : इग्नू के अनुसार उपरोक्त परीक्षाएं आगामी तीन अगस्त से नौ सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। इससे तिथियों के बावत इग्नू ने अपनी वेबसाइट पर सारी सूचनाएं जारी कर दी हैं। इन परीक्षाओं वे वैसे भी छात्र शामिल हो सकते हैं जिनका बैकलाग चल रहा है।

chat bot
आपका साथी