IRCTC: धनबाद से रक्सौल के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन; जानिए यात्रा तिथि, रुट और टाइमिंग

धनबाद से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को नहीं चलती है। शनिवार की शाम पटना से लौटने के बाद से ट्रेन खड़ी रहती है। इसी टे्रन को होली स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 09:50 AM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 09:50 AM (IST)
IRCTC: धनबाद से रक्सौल के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन; जानिए यात्रा तिथि, रुट और टाइमिंग
IRCTC: धनबाद से रक्सौल के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन; जानिए यात्रा तिथि, रुट और टाइमिंग
धनबाद, जेएनएन। धनबाद और आसपास के क्षेत्रों से होली में उत्तर बिहार जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर। रेलवे धनबाद से रक्सौल के बीच होली स्पेशल टे्रन चलाएगी। पूर्व मध्य रेल ने धनबाद से भेजे गए प्रस्ताव पर मंथन शुरू कर दिया है। मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पब्लिक डिमांड के आधार पर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। एक-दो दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी। इस टे्रन का परिचालन सात और 14 मार्च को होगा। सात मार्च को होली से पहले और 14 को होली के बाद वापसी की भीड़ के लिए ट्रेन चलेगी। 
कोयलांचल में उत्तर बिहार के लोग बड़ी तादाद में हैं। इस वजह से होली की छुट्टियों के दौरान उस ओर जाने वाली सारी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। नियमित ट्रेन में जगह नहीं मिलने से अब स्पेशल ट्रेन ही यात्रियों की मुश्किल आसान करेगी। 
प्रस्तावित टाइम टेबल
धनबाद-रक्सौल होली स्पेशल 
धनबाद - शाम 6.00
रक्सौल - सुबह 7.30 
रक्सौल-धनबाद होली स्पेशल 
रक्सौल - सुबह 9.30 
धनबाद - रात 10.30 
धनबाद-पटना इंटरसिटी को स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी
धनबाद से पटना जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को नहीं चलती है। शनिवार की शाम पटना से लौटने के बाद से टे्रन खड़ी रहती है। इसी टे्रन को होली स्पेशल बनाकर चलाने की तैयारी है। इससे अतिरिक्त रैक मंगवाने की समस्या भी नहीं होगी। 
chat bot
आपका साथी