किडनी मरीज को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ

धनबाद पुटकी मोड़ निवासी किडनी मरीज तारा देवी को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनके पति मुकेश रजक लॉड्री का काम करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 03:45 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:14 AM (IST)
किडनी मरीज को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ
किडनी मरीज को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ

धनबाद : पुटकी मोड़ निवासी किडनी मरीज तारा देवी को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनके पति मुकेश रजक लॉड्री का काम करते हैं। उनके दो छोटे बेटे हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी इतनी अच्छी नहीं है कि वे अपनी पत्नी का किसी बड़े अस्पताल में इलाज करा सकें। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी किडनी की मरीज हैं, जिन्हें डायलिसिस के लिए पीएमसीएच लाया जाता है। डॉक्टरों द्वारा दवा लिखने के बाद भी आयुष्मान भारत योजना के तहत दवा देने वाले सरायढे़ला के समक्ष पटेल मेडिकल उनको बार-बार दौड़ा रहा है। साथ ही जो पर्ची के अनुसार नहीं दी जाती है। इस मामले में डीसी को भी दो बार लिखित जानकारी दी जा चुकी है, पर किसी प्रकार की पहल नहीं हुई।

-------

वर्जन:

कुछ दिनों से मैं बाहर था, मामला गंभीर है, संबधित पदाधिकारी से जानकारी लेता हूं। आयुष्मान के तहत जो सुविधा है उसे दी जाएगी।

डॉ. एचके सिंह, पीएमसीएच अधीक्षक

chat bot
आपका साथी