मुगमा में 210 श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बना

संस मुगमा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड बुधवार को ईसीएल मुगमा क्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 07:38 PM (IST)
मुगमा में 210 श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बना
मुगमा में 210 श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बना

संस, मुगमा : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड बुधवार को ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय अस्पताल में बनाया गया। शिविर का उद्घाटन ईसीएल मुगमा महाप्रबंधक सदानंद सुमन ने किया। शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण दिल्ली की अपूर्वा महाजन और शीलकांत मौजूद थे। उन्होंने कार्ड बनाने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की बात कही। बताया कि इस कार्ड से लाखों रुपये का इलाज निश्शुल्क कराया जा सकता है। शिविर में 210 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। ईसीएल में ठेका मजदूर में कार्य करनेवाले सभी मजदूरों से गोल्डन कार्ड बनाने की बात कही।

दिल्ली से आई टीम ने ईसीएल मुगमा क्षेत्र के माइंस का भी दौरा किया। वहां कार्यरत कई मजदूरों को गोल्डन कार्ड बनाया। मौके पर ईसीएल के संजय सिंह, बी राम, सीएससी धनबाद प्रबंधक सुनील कुमार, मो. सरफराज अंसारी, प्रज्ञा केंद्र संचालक सुब्रतो कुमार सरकार, अजीत जायसवाल, शुभम गुप्ता, अजय मुर्मू सहित ईसीएल मुगमा क्षेत्रीय अस्पताल के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी