इस प्लेसमेंट पर छात्र माथा धूनने को मजबूर, काैशल विकास के बाद मिला लेबर का काम Dhanbad News

छात्रों को आरोप है कि इलेक्ट्रिशियन का काम देने की बात कह गुजरात भेजा गया। लेकिन वहां जाने पर लेबर का काम मिला।

By mritunjayEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 10:29 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 10:29 AM (IST)
इस प्लेसमेंट पर छात्र माथा धूनने को मजबूर, काैशल विकास के बाद मिला लेबर का काम Dhanbad News
इस प्लेसमेंट पर छात्र माथा धूनने को मजबूर, काैशल विकास के बाद मिला लेबर का काम Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कौशल विकास के बाद अच्छे प्लेसमेंट का सपना देखने वाले ज्यादातर छात्र माथा पीट रहे हैं। शहर के धैया स्थित श्री मां अपार्टमेंट में संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के संचालकों ने छात्रों को इलेक्ट्रिशीयन काम दिलाने का वादा कर गुजरात भेजा था। छात्रों को गुजरात में इलेक्ट्रिशीयन के बजाय लेबर का काम कराया गया। इसके विरोध में छात्रों ने दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

छात्रों का आरोप था की कौशल विकास विकास योजना संचालक ने उन्हें गुमराह कर नौकरी के लिये गुजरात भेजा। उन्हें बताया गया था कि गुजरात में इलेक्ट्रिशियन का काम मिलेगा। उन्हे मोबाइल फोन और  पावर बैंक  निर्माण कार्य में लगाया जाएगा। लेकिन वहां जाने पर उन्हें लेबर का काम दिया गया। 10 हजार रुपए पगार देने की बात संचालक द्वारा कही गई थी लेकिन वहां जाने पर 7 हजार रुपए की नौकरी दी गई। हंगामा कर रहे छात्रों को वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों का भी समर्थन प्राप्त हो गया। प्रशिक्षण ले रहे छात्रों का कहना था संचालक उन्हें आश्वासन देते हैं कि उन्हें जल्दी प्रशिक्षण के बाद नौकरी मिल जाएगी। लेकिन प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उन्हें अभी तक केवल आश्वासन ही मिल रहा है। संचालक राजेश पटनायक ने छात्रों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि छात्रों को पहले ही बताया गया था कि उन्हें जो प्रशिक्षण मिल रहा है उसके अनुरूप ही काम मिलेगा। सेंटर इंचार्ज ने कहा कि छात्रों को धैर्य रख काम करना चाहिए था। हालांकि मंगलवार को हंगामा के मामले में ना तो छात्रों द्वारा न ही सेंटर संचालक द्वारा पुलिस से कोई शिकायत की गई है।

chat bot
आपका साथी