IIT ISM के 16 छात्रों को मिला 43.3 लाख का पैकेज, चार कंपनियों ने 23 छात्रों का किया चयन Dhanbad News

कोरोनाकाल और लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में आइआइटी आइएसएम धनबाद के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को चार कंपनियों ने 23 छात्रों का चयन किया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 07:56 PM (IST)
IIT ISM के 16 छात्रों को मिला 43.3 लाख का पैकेज, चार कंपनियों ने 23 छात्रों का किया चयन Dhanbad News
IIT ISM के 16 छात्रों को मिला 43.3 लाख का पैकेज, चार कंपनियों ने 23 छात्रों का किया चयन Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। कोरोनाकाल और लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में आइआइटी आइएसएम धनबाद (IIT ISM Dhanbad) छात्रों के लिए अच्छी खबर है। शनिवार को चार कंपनियों ने 23 छात्रों का चयन किया है। अकेले माइक्रोसॉफ्ट ने 16 छात्रों का चयन 43.3 लाख रुपये सालाना पैकेज पर किया है। वहीं एरिक्शन आरएंडडी ने तीन छात्रों को 12.5 लाख का पैकेज ऑफर किया है। जबकि आइबीएम ने तीन और लिडो लर्निंग ने एक छात्र का चयन किया है। लॉकडाउन के दौरान जितनी भी कंपनियां पीपीओ ले रही हैं, उन कंपनियों ने अपने पैकेज को पिछले वर्ष की तुलना में न तो बढ़ाया है और न ही घटाया है।

इससे पहले लॉकडाउन के दौरान गूगल ने 31 लाख, एमेजॉन ने 28.5 लाख, वॉलमार्ट ने 26 लाख के पैकेज पर छात्रों का चयन कर चुकी है। बताते चलें कि आइआइटी आइएसएम में लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का पीपीओ, ऑफ कैंपस व इंटर्नशिप का ऑफर मिल रहा है। कोरोना के कारण कैंपस प्लेसमेंट की गतिविधियों पर रोक है। 200 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। जबकि करीब 100 से भी अधिक छात्रों को पीपीओ का ऑफर मिल चुका है। कई छात्रों का चयन उच्च शिक्षा के लिए विदेशी यूनिवर्सिटी में भी हुआ है।

मैथ कंप्यूटिंग और कंप्यूटर साइंस का जलवा : लॉकडाउन के दौरान अब तक जितने छात्रों का चयन हुआ है, उसमें सबसे अधिक कंप्यूटर साइंस और मैथ एंड कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग के छात्रों को ही कंपनियों ने पंसद किया है। वहीं तीसरे नंबर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र पीपीओ पाने में शामिल हैं। शनिवार को कुल 23 छात्रों का चयन किया गया। इनमें 11 छात्र मैथ एंड कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग से हैं। वहीं नौ छात्र कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से तथा अन्य छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के हैं। इसके पूर्व भी अब तक जिन कंपनियों ने छात्रों का चयन किया है, उनमें इन्हीं तीन संकाय के छात्रों की संख्या सबसे अधिक है।

chat bot
आपका साथी