सिंदरी में 67. 10 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक फूलचंद ने 67. 10 लाख योजना के कार्य का किया शिलान्यास

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jul 2019 07:33 PM (IST)
सिंदरी में 67. 10 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास
सिंदरी में 67. 10 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास
¨सदरी : ¨सदरी विधायक फूलचंद मंडल ने रविवार को ¨सदरी में 67.10 लाख रुपये की लागत से बननेवाले 10 पीसीसी पथ, पांच सामुदायिक भवन, चार शेड, तीन घाट, चार चबूतरे व एक तालाब का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि ¨सदरी विधानसभा में इसके पूर्व भी विकास के अनेक कार्य हुए हैं। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धरनीधर मंडल, जिप सदस्य घनश्याम ग्रोवर, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष शैलेन मंडल, ¨सदरी नगर अध्यक्ष विजय कुमार ¨सह, शैलेश ¨सह, रामदेव पांडेय, ब्रजेश ¨सह, रवि कुमार, राकेश तिवारी आदि थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी