India Lockdown: मटन के सवाल पर बढ़ा बवाल, पूर्व विधायक ने एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप Dhanbad News

अरुप चटर्जी ने कहा कि पास देने की आड़ में छोटे व्यवसायियों को तंग कर रहे हैं और चुनिंदा को फायदा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने निरसा में कई वैसे लोगों को लाइसेंस देने का हवाला दिया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 06 Apr 2020 09:09 AM (IST)
India Lockdown: मटन के सवाल पर बढ़ा बवाल, पूर्व विधायक ने एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप Dhanbad News
India Lockdown: मटन के सवाल पर बढ़ा बवाल, पूर्व विधायक ने एसडीएम पर लगाया गंभीर आरोप Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। Lockdown के दाैरान धनबाद में मांस, मछली और अंडे की दुकानों को खोलने के सवाल पर विवाद खड़ा हो गया है। एक तरफ राज्य की कृषि सचिव पूजा सिंघल ने दुकानों को खोलने का आदेश जारी किया है तो दूसरी तरफ धनबाद के एसडीएम राज महेश्वरम खुद लाइसेंस बांट रहे हैं। इसे लेकर मासस नेता पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाया है। 

मासस नेता सह निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने जिले के एसडीएम राज महेश्वरम पर राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मीट, मुर्गा और मछली दुकान चालू कराने के लिए एसडीओ की दुकानदारों को लाइसेंस देने की मंशा ठीक नहीं है। एसडीएम व्यक्तिगत लाइसेंस निर्गत कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। जब देश में लॉक डाउन है तो जिले के लगभग पांच-छह हजार मीट मुर्गा के व्यवसायी एक-एक करके कैसे लाइसेंस लेने पहुंच सकेंगे।

अरुप चटर्जी ने कहा कि पास देने की आड़ में छोटे व्यवसायियों को तंग कर रहे हैं और चुनिंदा को फायदा पहुंचा रहे हैं। उन्होंने निरसा में ही कई वैसे लोगों को लाइसेंस निर्गत करने का हवाला देते हुए बताया कि वे सोमवार को डीसी अमित कुमार से मिलकर एसडीओ का शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में ऐसा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में तो राशन दुकान समेत अन्य जिन्हें खोला जा रहा है उन्हें भी लाइसेंस निर्गत करना चाहिए।

लॉकडाउन के दाैरान मांस-मछली की दुकानें नहीं खुलने के कारण कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं। चोरी चुपके मांस-मटन की दुकानें खोली जा रही हैं। बीच-बीच में पुलिस छापेमारी कर रही है। इसे लेकर भ्रष्टाचार भी बढ़ रहा है। 

chat bot
आपका साथी