बेरा में ठेला सहित पांच टन चोरी का लोहा जब्त, रात के अंधेरे का फायदा उठा भागे चोर Dhanbad News

सीआइएसएफ जवानों ने न्यू क्वार्टर बेरा के पास छापेमारी कर ठेला सहित पांच टन चोरी का लोहा जब्त किया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मौके से भागने में सफल रहे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:27 AM (IST)
बेरा में ठेला सहित पांच टन चोरी का लोहा जब्त, रात के अंधेरे का फायदा उठा भागे चोर Dhanbad News
बेरा में ठेला सहित पांच टन चोरी का लोहा जब्त, रात के अंधेरे का फायदा उठा भागे चोर Dhanbad News

धनबाद, जेएनएन। बंद बस्ताकोला कोलियरी वर्कशॉप इनदिनों लोहा चोरों का चारागाह बन गया है। यहां से प्रतिदिन धनसार पुलिस की मिलीभगत से लाखों की लोहा चोरी की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात बस्ताकोला के सीआइएसएफ जवानों ने न्यू क्वार्टर बेरा के पास छापेमारी कर ठेला सहित पांच टन चोरी का लोहा जब्त किया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गये।

जब्त लोहा को जवानों ने बस्ताकोला प्रबंधन को सौंप दिया है। बताया जाता है कि प्रतिदिन रात में लोहा चोरों का दल ठेला लेकर वर्कशॉप में घुसते हैं और लोहा चोरी कर ठेला पर आराम से लोड कर चलते बनते हैं। इसके बाद न्यू क्वार्टर बेरा मार्ग से बरमसिया स्थित गोदाम में खपा देते हैं।

लोगों का कहना है कि वर्कशॉप में लगातार लोहा चोरी की घटनाएं घटती रही हैं। प्रबंधन को इस संबंध में कई बार सूचना दी गई। इधर, प्रबंधन का कहना है कि स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बावजूद पुलिस गंभीर नहीं है। लोहा चोरी से प्रबंधन को लाखों का नुकसान हो रहा है। 

chat bot
आपका साथी