Coal India: फीमेल वीआरएस बंद, अब बेटों को अपनी नाैकरी नहीं दे सकेंगी महिलाएं

कोल इंडिया के कार्मिक महाप्रबंधक का पत्र सभी कोल कंपनियों के कार्मिक निदेशक को भेज दिया गया है जो सभी को मिल भी गया है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 01:30 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 01:30 PM (IST)
Coal India: फीमेल वीआरएस बंद, अब बेटों को अपनी नाैकरी नहीं दे सकेंगी महिलाएं
Coal India: फीमेल वीआरएस बंद, अब बेटों को अपनी नाैकरी नहीं दे सकेंगी महिलाएं

धनबाद, जेएनएन। कोल इंडिया प्रबंधन ने स्पेशल फीमेल वीआरएस के तहत मिलने वाले नौकरी को बंद कर दिया है। आदेश भी जारी कर दिया है। इसकी जानकारी मिलते ही यूनियनों में उबाल आ गया है। वहीं करीब 12 हजार युवाओं की नौकरी पर आफत आ गई है।

कोल इंडिया के कार्मिक महाप्रबंधक का पत्र सभी कोल कंपनियों के कार्मिक निदेशक को भेज दिया गया है जो सभी को मिल भी गया है। इधर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि स्पेशल फीमेल वीआरएस स्कीम के तहत लंबित नियोजन को रोकने का अंतिम फैसला कर प्रबंधन ने महिला कामगारों के साथ बड़ी नाइंसाफी की है। संघ के महासचिव एके झा ने कहा कि प्रबंधन का यह निर्णय भाजपा गठबंधन सरकार के दबाव में हुआ है, जो एक तरह से अपराध है। सैकड़ों बेरोजगार नौजवान जो काफी शिक्षित हैं, अनुभवी और अनुशासित हैं, उन्हें अब कोल इंडिया में अपनी मां के स्थान पर नौकरी पाने से वंचित होना पड़ेगा। इससे प्रभावित मजदूर परिवार मानसिक संकट से गुजर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी