Events in Dhanbad today: आज बागडिगी खान हादसे की बरसी, शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए

Events in Dhanbad Today on 2nd February 2020 दो फरवरी 2001 को बागडिगी कोलियरी के 12 नंबर खदान में हुई दुघर्टना में 29 लोगों ने जल समाधि ले ली थी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 07:08 AM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 07:08 AM (IST)
Events in Dhanbad today: आज बागडिगी खान हादसे की बरसी, शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए
Events in Dhanbad today: आज बागडिगी खान हादसे की बरसी, शहर की और भी गतिविधियों को यहां जानिए

धनबाद, जेएनएन। Events in Dhanbad today. दो फरवरी, 2001 को बागडिगी कोलियरी के 12 नंबर खदान में हुई दुघर्टना में 29 लोगों ने जल समाधि ले ली थी। इस हादसे की आज यानी रविवार को बरसी है। इस माैके पर बागडिगी कोलियरी परिसर में शहीद सम्मारक के पास नाै बजे हादसे में शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। आइए, रविवार, दो फरवरी, 2020 को धनबाद में होने वाली प्रमुख गतिविधियों- Events in Dhanbad today को जानते हैंः-  केंद्रीय श्रम संगठन की संयुक्त मोर्चा की बैठक जगजीवन नगर सीटू कार्यालय में 3 बजे।  आखिरी पायदान नामक पुस्तक का विमोचन रेल ऑडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे।  काशी हिंदू विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती छात्र संगठन का मिलन समारोह, सिंफर सभागार, सुबह नौ बजे।  आइआइटी-आइएसएम में बसंत, पेनमेन हॉल, सुबह 10 बजे।  गुरुनानक कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग में अभिभावक-शिक्षक मीट, भूदा कैंपस, सुबह 10 बजे।   गुरुनानक कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस विभाग में अभिभावक-शिक्षक मीट, भूदा कैंपस, सुबह 11 बजे।  श्री श्री रूद्र महायज्ञ एवं शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारी को लेकर कार्यक्रम, कृष्णा क्लब बिशुनपुर, दोपहर 12 बजे।  केसलपुर पंजाबी मोहल्ला में आयोजित श्रीमद भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा, सुबह 9 बजे।  अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति का 18 वां स्थापना दिवस समारोह, ऑफिसर्स क्लब सिंदरी में,  दोपहर एक बजे।  

chat bot
आपका साथी