कोल इंडिया में 450 चिकित्सकों की होगी बहाली

कोल इंडिया में 450

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Aug 2022 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Aug 2022 09:59 PM (IST)
कोल इंडिया में 450 चिकित्सकों की होगी बहाली
कोल इंडिया में 450 चिकित्सकों की होगी बहाली

कोल इंडिया में 450 चिकित्सकों की होगी बहाली

जासं, धनबाद : कोयला कर्मियों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर कोल इंडिया 450 चिकित्सकों की बहाली करेगी। प्रबंधन स्तर पर इसकी तैयार पूरी कर ली गई है। इस वर्ष के अंत तक चिकित्सकों को नियुक्त पत्र देने का लक्ष्य रखा गया है। यह बातें कोल इंडिया निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने कही। वे कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बुधवार को नागपुर में डब्ल्यूसीएल मुख्यालय में उनकी अध्यक्षता में ही बैठक हुई। इसमें यूनियन सदस्यों ने आवास, स्वास्थ्य, पेयजल सहित कई मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। इसके बाद विचार विमर्श के बाद कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में हर कोयला कंपनी में डब्ल्यूसीएल की तर्ज पर वाटर एटीएम लगाने का निर्णय लिया गया, इनमें दो रुपये में पांच लीटर पानी दिया जाएगा। वहीं स्पोर्ट्स कैलेंडर को 31 दिसंबर तक पूरा करने के लिए कहा गया। पारा मेडिकल स्टाफ की कमी को आउटसोर्स के जरिए पूरा करने को लेकर विचार किया गया। अवैध कब्जा हटाने को लेकर कंपनी स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। होलिडे होम फिर से चालू किया जाएगा। बैठक में डब्ल्यूसीएल के डीपी डा. संजय कुमार, एमसीएल के निदेशक कैशव राव, ए सिन्हा, कोल इंडिया से डिप्टी जीएम वेलफेयर रेणु चतुर्वेदी, बीसीसीएल से राजीव मिश्रा सहित अन्य कंपनी के अधिकारी व यूनियन की ओर से एटक, बीएमएस, एचएमएस व सीटू के प्रतिनिधि मौजूद थे। रिटायर कोल कर्मियों को मेडिकल बिल सहित अन्य परेशानी को देखते हुए कोल इंडिया की तर्ज पर हर कंपनी में मेडिकल सेल की स्थापना की जाएगी। रेफर केस में एंबुलेस को प्रति किमी आठ रुपये की दर का रिवाइज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी