बारिश पर भारी दर्शनार्थियों का उत्साह

कतरास: कतरास में दुर्गोत्सव देखने पहुंचे दर्शनार्थियों का उत्साह बारिश के बावजूद फीका नहीं पड़ र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Oct 2017 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Oct 2017 09:06 PM (IST)
बारिश पर भारी दर्शनार्थियों का उत्साह
बारिश पर भारी दर्शनार्थियों का उत्साह

कतरास: कतरास में दुर्गोत्सव देखने पहुंचे दर्शनार्थियों का उत्साह बारिश के बावजूद फीका नहीं पड़ रहा। सोमवार दोपहर बाद सुदूर ग्रामीण व शहरी इलाकों से महिला-पुरुषों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। शाम ढलते ही भीड़ बढ़ती चली गई। लोग बारिश में भीगकर मेले का आनंद लेते नजर आए।

टुंडी, पीरटांड़, बगोदर से आए लोगों ने बताया कि यहां आने पर आनंद की अनुभूति होती है। साल में एक बार यह मौका मिलता है, जब खेल तमाशे के साथ - साथ मीना बाजार का लुत्फ उठाते हैं। रानीबाजार व रेलवे मैदान में भव्य पंडाल के अलावा मेला लगा हुआ है। मेला में लगा झूला, जादूगर, ब्रेक डांस, तारामांची, नाव, मौत का कुआं, टोराटोरा, निशानेबाजी सहित कई अन्य खेल तमाशा, खाने-पीने की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। श्रृंगार प्रसाधन से लेकर कई अन्य सामान की बिक्री हो रही है। दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जगह जगह पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी आशुतोष शेखर के मार्गदर्शन में डीएसपी वाहमन टूटी व थानेदार सुषमा कुमारी अपने सहयोगियों के साथ मेला बंद होने तक लगातार शहर में भ्रमण करते नजर आई। रात बारह बजे तक मेला चलता है। हालांकि डीसी ट्रेन के बंद होने से मेला पर असर जरूर पड़ा है। दर्शनार्थियों की परेशानियां भी बढी हैं।

chat bot
आपका साथी