मझधार में बीपीएल दाखिला, अभी करना होगा इंतजार

धनबाद जिले के कई पब्लिक स्कूलों में बीपीएल की बची हुई सीटों पर नामांकन कब होगा। बीपीएल नामांकन के लिए अर्हता पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को अभी और इंतजार करना होगा। ऐसे कई सवाल लगातार उठ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:52 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:52 AM (IST)
मझधार में बीपीएल दाखिला, अभी करना होगा इंतजार
मझधार में बीपीएल दाखिला, अभी करना होगा इंतजार

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिले के कई पब्लिक स्कूलों में बीपीएल की बची हुई सीटों पर नामांकन कब होगा। बीपीएल नामांकन के लिए अर्हता पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को अभी और इंतजार करना होगा। ऐसे कई सवाल लगातार उठ रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से अब तक जांच रिपोर्ट फाइनल नहीं करने तथा कोरोना महामारी के कारण बीपीएल नामांकन पूरी तरह से बंद है। अगले कुछ महीने में अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो सितंबर के बाद चालू सत्र में बची हुई सीटों पर शायद ही नामांकन हो पाए। बताते चलें कि जिले के 54 मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूलों में 550 से अधिक सीटों पर बीपीएल नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए नगर निगम तथा अन्य एजेंसी से जारी जन्म प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा कर उम्र कम कर दिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद, उपायुक्त ने जांच का जिम्मा एडीएम विधि व्यवस्था को सौंपा था। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से फाइल भी जमा कर दी गई। वहीं डीएवी कोयला नगर में जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने संबंधित स्कूल के प्राचार्य को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया था। लेकिन प्राथमिकी नहीं कराई गई। मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण अभी स्कूलों में अभिभावकों को बुलाना संभव नहीं है। हम जांच रिपोर्ट आने का भी इंतजार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी