राज्य के इंजीनियरिग कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन आठ जुलाई से

धनबाद झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियागिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने डिग्री लेवल प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 02:35 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:12 AM (IST)
राज्य के इंजीनियरिग कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन आठ जुलाई से
राज्य के इंजीनियरिग कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स के लिए आवेदन आठ जुलाई से

धनबाद : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियागिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने डिग्री लेवल प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि घोषित कर दी है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के बीवीएससी, एच, बीएससी ऑनर्स, एग्रीकल्चर, बीएससी ऑनर्स (फॉरेस्ट्री), बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी), बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिग) और बीएससी ऑनर्स (हॉर्टिकल्चर) में प्रवेश के लिए छात्र आवेदन कर सकेंगे। जेसीईसीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर आठ जुलाई से आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त निर्धारित की गई है। परीक्षा अगस्त माह में संभावित है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी संकाय में आवेदन करने से पहले छात्र अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं आयु की परख जरूर कर लेंगे। छात्रों को असुविधा न हो इसके लिए बोर्ड हेल्पलाइन नंबर - 9264473893 जारी किया है। यह जानकारी जेसीईसीईबी की डिप्टी एग्जामिनेशन कंट्रोलर रंजीता हेंब्रम ने दी। परीक्षा शुल्क

- सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर और बीसी-1, बीसी-2 : 900 रुपये (पीसीएम-पीसीबी) एवं 1000 रुपये (पीसीएमबी)

- अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं सभी कोटि की महिला : 450 रुपये (पीसीएम-पीसीबी) एवं 500 रुपये (पीसीएमबी)

- दिव्यागों अभ्यर्थी : निश्शुल्क

chat bot
आपका साथी