यूट्यूब पर ऑनलाइन चल रही कक्षाएं

धनबाद कोरोना की वजह से सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में 14 अप्रैल तक अवकाश है। ऐसे में कुछ कॉलेजों के शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों ने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा संचालित की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Mar 2020 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 21 Mar 2020 06:18 AM (IST)
यूट्यूब पर ऑनलाइन चल रही कक्षाएं
यूट्यूब पर ऑनलाइन चल रही कक्षाएं

धनबाद : कोरोना की वजह से सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में 14 अप्रैल तक अवकाश है। ऐसे में कुछ कॉलेजों के शिक्षकों एवं विषय विशेषज्ञों ने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षा संचालित की है। यू ट्यूब के जरिए पूरा का पूरा अध्याय तो खत्म किया ही जा रहा है, साथ में पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दे रहे हैं। गुरुनानक कॉलेज की अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ. वर्षा सिंह फेसबुक की मदद से ऑनलाइन क्लास ले रही हैं। इसी तरह मनोरम नगर के विषय विशेषज्ञ मनोज कुमार सिंह पॉलीटेक्निक के छात्रों को डेढ़-डेढ़ के शिफ्ट में यू ट्यूब पर पाठ पढ़ा रहे हैं। छात्र इस ऑनलाइन क्लास में लाइव जुड़ते भी दिखे। छात्र अपने शिक्षकों के स्पीच को सुनने के साथ-साथ अपने जेहन में उठने वाले सवाल भी पूछते रहे। क्लास ले रहे शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर लिखकर भी छात्रों को समझा रहे हैं। पॉलीटेक्निक के 67 और जीएन कॉलेज के 60 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिदिन ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी