स्कूल भवन तोड़ने को लेकर शिक्षा मंत्री ने लिया प्रोजेक्ट इंचार्ज का क्लास

गोमो बाजार शिक्षा विभाग के आदेश के बगैर पावापुर नेशनल हाइवे किनारे स्थित मध्य विद्यालय समेत तोपचांची प्रखंड के तीन विद्यालय के भवन को सड़क निर्माण में लगी अशोका बिल्डकॉम कंपनी द्वारा तोड़ने का मामला तूल पकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:58 PM (IST)
स्कूल भवन तोड़ने को लेकर शिक्षा मंत्री ने लिया प्रोजेक्ट इंचार्ज का क्लास
स्कूल भवन तोड़ने को लेकर शिक्षा मंत्री ने लिया प्रोजेक्ट इंचार्ज का क्लास

गोमो बाजार: शिक्षा विभाग के आदेश के बगैर पावापुर नेशनल हाइवे किनारे स्थित मध्य विद्यालय समेत तोपचांची प्रखंड के तीन विद्यालय के भवन को सड़क निर्माण में लगी अशोका बिल्डकॉम कंपनी द्वारा तोड़ने का मामला तूल पकड़ लिया है। रविवार को ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पावापुर पहुंचे। अशोका बिल्डकॉम के एनएचआई के प्रोजेक्ट इंचार्ज शैलेंद्र श्रीवास्तव को फटकार लगाते हुए कहा कि किसके अनुमति से स्कूल भवन तोड़ दिया गया। यहां के लगभग दो सौ बच्चा का पठन पाठन कहां कराया जाएगा। मंत्री के इस सवाल पर इंचार्ज का पसीना छूटने लगा। मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं हुआ तो स्कूली बच्चे के साथ हम भी एनएच मुख्य मार्ग पर बैठ जाएंगे। सड़क निर्माण में कोई बाधा नही पहुंचाएंगे। लेकिन ग्रामीण की समस्या बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए अंचलाधिकारी को अपने स्तर से देखने का निर्देश दिया। मालूम हो कि 15 मई को उक्त स्कूल भवन तथा उसके प्रागंण में बने कुआं को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रोजेक्ट इंचार्ज शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल भवन का मुआवजा बीएलओ ने भुगतान कर दिया है। अनुमति नही लिया था। विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया पप्पू महतो, प्रधानाचार्य बीना मिज, आनंद महतो, अर्जुन रजवार समेत कई लोग थे।

chat bot
आपका साथी