Dhanbad Corona News Update : कोरोना से पीएमसीएच की महिला डॉक्टर की मौत, रांची में चल रहा था इलाज

Dhanbad Corona News Update पीएमसीएच के पीएसएम विभाग में पदस्थापित डॉ. वेणु चौधरी (62) की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित डॉक्टर को दो दिन से वेंटिलेटर पर रखा गया था।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 02:41 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 04:39 PM (IST)
Dhanbad Corona News Update : कोरोना से पीएमसीएच की महिला डॉक्टर की मौत, रांची में चल रहा था इलाज
Dhanbad Corona News Update : कोरोना से पीएमसीएच की महिला डॉक्टर की मौत, रांची में चल रहा था इलाज

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Corona News Update धनबाद में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के पीएसएम विभाग में पदस्थापित डॉ. वेणु चौधरी (62) की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उनकी मौत रांची में इलाज के दौरान हुई। सात अगस्त को डॉ. चौधरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उनका रांची के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। बुधवार को उनकी तबीयत काफी खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

इधर, मौत की सूचना के बाद धनबाद से परिजन रांची के लिए रवाना हो गए हैं। पीएमसीएच में भी डॉ. वेणु चौधरी की मौत की जानकारी के बाद से डॉक्टरों में मातम है। इसपर आइएमए भी शोक संतावना प्रकट की है। डॉ. चौधरी पीएमसीएच में पीएसएम विभाग में तैनात थीं। बता दें कि धनबाद जिले में अब तक कुल 28 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

पति, बेटा और बहू भी डॉक्टर :  डॉ. वेणु चौधरी के पति डॉ. एके चौधरी शहर के प्रसिद्ध नाक-कान और गला के डॉक्टर हैं। वह सेंट्रल अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए हैं। बेटा डॉक्टर रोहित कुमार जिले के एकमात्र यूरोलॉजिस्ट हैं। वह पीएमसीएच में सीनियर रेजिडेंट रह चुके हैं। बहू डॉ. विभा कुमारी पीएमसीएच में एनेस्थेटिक्स है। डॉक्टर परिवार कार्मिक नगर स्थित इलाके में रहते हैं। यहां घर पर ही रोहित क्लीनिक भीचलता है।

chat bot
आपका साथी