हीरापुर और पुराना बाजार में मॉल बनाएगी जिला परिषद

धनबाद जिला परिषद धनबाद बोर्ड की बैठक बुधवार को न्यू टाउन हॉल के पास विवाह मंडप में हुई। हीरापुर और पुराना बाजार पानी टंकी के पास स्थित जिला परिषद की जमीन पर मॉल तथा लूबी सर्कुलर रोड के पास अध्यक्ष के आवास के सामने दुकानें बनाने का प्रस्ताव पास किया गया।

By Edited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 03:37 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 07:59 AM (IST)
हीरापुर और पुराना बाजार में मॉल बनाएगी जिला परिषद
हीरापुर और पुराना बाजार में मॉल बनाएगी जिला परिषद

धनबाद : जिला परिषद धनबाद बोर्ड की बैठक बुधवार को न्यू टाउन हॉल के पास विवाह मंडप में हुई। हीरापुर और पुराना बाजार पानी टंकी के पास स्थित जिला परिषद की जमीन पर मॉल तथा लूबी सर्कुलर रोड के पास अध्यक्ष के आवास के सामने दुकानें बनाने का प्रस्ताव पास किया गया। कई अन्य प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक में जिला परिषद की ओर से बताया गया कि हीरापुर हरी मंदिर के सामने, पुराना बाजार पानी टंकी के पास मॉल और लूबी सर्कुलर रोड में दुकान निर्माण किया जाना है। मॉल निर्माण से पूर्व जमीन की नापी एवं दुकान का नक्शा बनाकर समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से एक निश्चित सुरक्षित जमा राशि जमा करने को सूचना दी जाएगी। सुरक्षित राशि जमा करने वाले जितने भी इच्छुक व्यक्ति होंगे उनके बीच लक्की ड्रा के माध्यम से दुकान आवंटित की जाएगी। परिसर के अगल बगल की दुकानों के दर के आधार पर भाड़ा निर्धारित किया जाएगा। आवंटित दुकानदारों को निर्धारित भाड़ा की 50 फीसद राशि उनके जमा सुरक्षित राशि से भाड़े के रूप में कटौती होगी, शेष 50 फीसद राशि जिला परिषद में भाड़ा वसूली होने तक जमा रहेगी। डीएमएफटी फंड का जिला परिषद के माध्यम से क्रियान्वित करने, 13वें वित्त की राशि से कार्यालय सुदृढ़ीकरण और योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति से संबंधित प्रस्ताव लाया गया। इनको पारित कर दिया गया। इधर सदस्य दुर्गा दास एवं अन्य महिला सदस्यों ने अध्यक्ष रोबिन गोराई और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दशरथ नाथ दास को घेर लिया। आरोप लगाया कि जिला परिषद अध्यक्ष व सचिव मिलकर योजनाओं को अपने हिसाब से लागू करने में लगे हैं। कहा कि पूर्व में बोर्ड के बैठकों में ली योजनाओं को पहले संपन्न किया जाए। तब नई योजना ली जाए। बावजूद जिला परिषद अध्यक्ष व सचिव ने धनबाद शहर में बड़ी राशि की कई योजनाओं की घोषणा कर दी है। सदस्यों ने आरोप लगाया कि बिना उनकी बात सुने अध्यक्ष गोराई ने बैठक की कार्रवाई को समाप्त करने की घोषणा करते हुए सदन छोड़कर चले गए।

chat bot
आपका साथी