चिरकुंडा में बिजली संकट के विरोध में मासस का धरना

संस चिरकुंडा चिरकुंडा क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूíत सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 08:10 PM (IST)
चिरकुंडा में बिजली संकट 
के विरोध में मासस का धरना
चिरकुंडा में बिजली संकट के विरोध में मासस का धरना

संस, चिरकुंडा : चिरकुंडा क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूíत सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को मासस ने चिरकुंडा विद्युत कार्यालय पर धरना दिया गया। मांगों को लेकर विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी क्षेत्रमोहन हेस्सा से वार्ता हुई। वार्ता में हेस्सा ने कहा कि जो भी मांगें है, उसे पूरी करने का प्रयास विभाग करेगा।

सभा को संबोधित करते हुए मासस नेता संतु चटर्जी ने कहा कि क्षेत्र में हो रही अनियमित विद्युत आपूíत से जनता परेशान है। गलत बिजली बिल मिलने से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। यदि उपभोक्ता विद्युत संबधी किसी प्रकार की शिकायत कार्यालय में करते है तो उस पर कार्रवाई नहीं की जाती है। क्षेत्र में जर्जर बिजली पोल और तार से आए दिन हादसे हो रहे हैं। उसको सुदृढ़ करने पर ध्यान नहीं दिया जाता है। धरना में बादल बाउरी, संतोष मिश्रा, दीनानाथ रविदास, रामजी शर्मा, मुन्ना यादव, अमन सिंह, छोटू पांडेय, प्रतीक मिश्रा, शांतनु तुरी, रवि रंजन, अजय बाउरी, शंभू साव सहित दर्जनों लोग धरना में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी