Dhanbad Weather Forecast: दुर्गापूजा में नहीं सताएगी बारिश, जानें माैसम विभाग की भविष्यवाणी

Dhanbad Weather Forecast अगले माह 17 अक्टूबर से दुर्गापूजा है। 12 अक्टूबर तक मानसून के विदा लेने की पूरी संभावना है। यानी दुर्गोत्सव में बारिश नहीं सताएगी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान से 28 सितंबर तक मानसून विदा ले लेगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:56 PM (IST)
Dhanbad Weather Forecast: दुर्गापूजा में नहीं सताएगी बारिश, जानें माैसम विभाग की भविष्यवाणी
धनबाद शहर के धैया रोड स्थित रानीबांध तालाब के ऊपर छाए काले-काले बादल।

धनबाद, जेएनएन। Dhanbad Weather Forecast कोरोना के खौफ के बीच नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगले माह 17 अक्टूबर से दुर्गापूजा है। माैसम विभाग के अनुसार 12 अक्टूबर तक मानसून के विदा लेने की पूरी संभावना है। यानी दुर्गोत्सव में बारिश नहीं सताएगी। पश्चिमी राजस्थान से 28 सितंबर तक मानसून विदा ले लेगा। इधर मौसम की मौजूदा स्थिति की बात करें तो पूर्वी बिहार में लो प्रेसर का केंद्र बन जाने से रह-रह कर धनबाद और आसपास की आबोहवा बदल रही है।

30 सितंबर तक रूक-रूक कर होगी बारिश 

शनिवार सुबह जहां आसमान को काले बादलों ने घेर लिया था वहीं दोपहर बाद हल्की धूप खिल गई है। हालांकि आसमान में अभी भी बादल छाए हैं। बारिश की भी संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर तक रुक-रुक कर धनबाद समेत उत्तर पूर्वी जिलों में बारिश के आसार हैं।

अब तक 15 फीसद कम बारिश

धनबाद में अब तक 15 फीसद कम बारिश हुई है। आंकड़ों के अनुसार एक जून से 25 सितंबर तक धनबाद में होनेवाली सामान्य बारिश में 15 प्रतिशत की कमी है। ताजा आंकड़े के अनुसार सामान्य बारिश का अनुपात 1064.2 एमएम होना चाहिए जो अब तक 909.2 एमएम ही है। बुधवार तक का धनबाद का संभावित तापमान शनिवार अधिकतम 34 न्यूनतम 26 रविवार अधिकतम 33 न्यूनतम 25 सोमवार अधिकतम 32 न्यूनतम 24 मंगलवार  अधिकतम 32 न्यूनतम 24 बुधवार अधिकतम 33 न्यूनतम 25

chat bot
आपका साथी