BJP विधायक को धनबाद के व्यापारियों ने याद दिलाया वादा, कहा- अब चैलेंज पूरा करके दिखाने का समय Dhanabad News

भाजपा विधायक राज सिन्हा ने पिछले दिनों कहा था कि SBI जोनल ऑफिस धनबाद से हटाया गया तो वे यहां की सभी शाखाओं में ताला लगा देंगे। व्यापारियों ने मांग की है कि वे अपना वादा पूरा करे।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 08:25 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 08:25 PM (IST)
BJP विधायक को धनबाद के व्यापारियों ने याद दिलाया वादा, कहा- अब चैलेंज पूरा करके दिखाने का समय Dhanabad News
BJP विधायक को धनबाद के व्यापारियों ने याद दिलाया वादा, कहा- अब चैलेंज पूरा करके दिखाने का समय Dhanabad News

धनबाद, जेएनएन। धनबाद चैंबर से जुड़े व्यापारियों ने विधायक राज सिन्हा को एक नया चैलेंज दिया है। चैलेंज यह है कि एसबीआइ की शाखाओं में विधायक तालाबंदी करें। भाजपा विधायक को यह चैलेंज बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से दिया गया है। अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि पिछले दिनों विधायक राज सिन्हा ने कहा था कि यदि एसबीआइ का जोनल ऑफिस धनबाद से हटाया गया तो वे जिले के सभी एसबीआइ शाखाओं में ताला लगा देंगे। अब उनको यह चैलेंज पूरा करना है।

सुरोलिया ने सांसद पीएन सिंह के उस बयान पर भी खेद प्रकट किया है जिसमें यह कहा गया था कि जोनल कार्यालय यहां से चले जाने से किसी को कोइ नुकसान नही होगा। उन्होंने कहा कि आइआइटी आइएसएम भी यहां से चला जाए तो धनबाद के बच्चों को कोई नुकसान नहीं होगा। इसमें धनबाद के बहुत कम ही बच्चे पढ़ते हैं। इसी तरह से डीजीएमएस और डीआरएम कार्यालय को भी धनबाद से चला जाना चाहिए।

हमेशा से ठगा व छला गया धनबाद : सचिव प्रमोद गोयल ने कहा कि जरूरत किसी के जाने की नहीं बल्कि डीवीसी और कोल इंडिया मुख्यालय यहां लाने की है। इसके अलावा रेलवे का जोनल मुख्यालय हाजीपुर से धनबाद लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, दुरंतो, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रलियम, एम्स जैसे संस्थानों का धनबाद में नहीं मिलने की बात प्रतिनिधियों को पहले पता होती है। वे इस पर सक्रिय नहीं हुए। धनबाद हमेशा से ठगा व छला गया।

एसबीआइ बैंक का खाता बंद कराने की अपील : इधर, झारखंड इंडस्ट्री एंड ट्रेड एसोसिएशन के महासचिव राजीव शर्मा ने तो सभी व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से एसबीआइ बैंक में अपना खाता बंद कराने की अपील की है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने धनबाद स्थित अपना जोनल कार्यालय बंद करने का फैसला किया है। इसे अब देवघर शिफ्ट किया जा रहा है। इसको लेकर धनबाद में अब जमकर सियासत हो रही है। वहीं, जोनल कार्यालय शिफ्ट होने से यहां के व्यवसायियों में खासा रोष है।

chat bot
आपका साथी