धनबाद ने रांची को हराकर जीती झारखंड दिव्यांगजन प्रीमियर लीग टी-20 ट्रॉफी

मैन ऑफ द मैच बबलू गोप तथा मैन ऑफ द सीरीज निशांत कुमार उपाध्याय बने।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 07:43 PM (IST)
धनबाद ने रांची को हराकर जीती झारखंड दिव्यांगजन प्रीमियर लीग टी-20 ट्रॉफी
धनबाद ने रांची को हराकर जीती झारखंड दिव्यांगजन प्रीमियर लीग टी-20 ट्रॉफी

संस, गलफरबाड़ी: प्रभात स्टेडियम मुगमा में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड दिव्यांगजन प्रीमियर लीग टी-20 में धनबाद दंबग ने खिताब जीता है। शनिवार को हुए फाइनल में धनबाद की टीम ने रांची फाइटर को छह विकेट से मैच जीत लिया। टॉस जीतकर रांची फाइटर ने पहले बल्लेबाजी की। 20 ओवर में 116 रन बनाए। प्रभाकर ने 22, विजय महतो ने 21 रनों का योगदान दिया। धनबाद दबंग की ओर से भोला बाउरी 3, राजेश कुमार 2 विकेट लिए।

जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद दबंग ने 14.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। बबलू गोप 34 रन, अभिषेक मंडल 25 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया। रांची फाइटर की ओर से निशांत और साहिद 2- 2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच बबलू गोप तथा मैन ऑफ द सीरीज निशांत कुमार उपाध्याय बने।

जानकारी हो कि झारखंड दिव्यांग प्रीमियर लीग में टी- 20 टूर्नामेंट में चार टीमों धनबाद दबंग, रांची फाइटर, गिरीडीह हीरोज और बोकारो टाइगर्स की टीमों ने भाग लिया था। लीग राउंड में सभी टीमों ने तीन-तीन मैच खेले। सर्वाधिक अंक वाली दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया।

विजेता खिलाड़ियों को बतौर युवा कांग्रेस नेता सन्नी ¨सह, समाज सेवी गुरमित ¨सह डांग, देवदास ओझा, स्नेहा दे, अनुपम सिन्हा तथा डिजीटल कैरियर एकेडमी के माला सिन्हा ने पुरस्कृत किया। खेल का आयोजक राष्ट्रीय दिव्यांग पारा खिलाड़ी कुमार गौरव, मुकेश कंचन और जमाल अंसारी ने किया था।

chat bot
आपका साथी