Dhanbad Schools Reopen: नौ महीने बाद स्कूलों में पड़े छात्रों के कदम, कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन न करने वालों को भेजा गया घर

Dhanbad Schools Reopen डीपीएस और धनबाद पब्लिक स्कूल ने 23 दिसंबर तथा डिनोबिली ने 4 जनवरी से खोलने का निर्णय लिया है। 9 महीने बाद स्कूल तो खुल रहे हैं लेकिन पढ़ाई सिर्फ 10वीं से लेकर 12वीं तक की होगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 12:03 PM (IST)
Dhanbad Schools Reopen: नौ महीने बाद स्कूलों में पड़े छात्रों के कदम, कोरोना से बचाव के निर्देशों का पालन न करने वालों को भेजा गया घर
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल नवाडीह में प्रवेश से पहले छात्रों की जांच करते सुरक्षाकर्मी (फोटो जागरण)।

धनबाद, जेएनएन। ऐसा पहली बार हुआ है कि स्कूलों में इतनी लंबी छुट्टी रही हो। मार्च से जो बंद हुआ स्कूल दिसंबर के तीसरे हफ्ते में जाकर खुला। कोरोना के कारण स्कूल खुलने में नौ महीने लग गए। सोमवार को 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के संचालन के लिए सरकारी और निजी दोनों स्कूल खुल गए। सरकारी स्कूलों की बात करें तो सभी हाई स्कूल जहां दसवीं की पढ़ाई हो रही है और प्लस टू स्कूल जहां 10वीं और 12वीं दोनों की पढ़ाई हो रही है ऐसे सभी स्कूल खुल गए, लेकिन निजी स्कूल चुनिंदा ही खुले।

लॉकडाउन के कारण 25 मार्च, 2020 से स्कूल बंद थे। झारखंड सरकार ने सोमवार से स्कूलों को खोलने के बाबत दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद स्कूल खोले जा रहे हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल बुधवार से एसओपी के निर्देशों का पालन करते हुए खुलेगा तो धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम अभिभावकों को सहमति के लिए पत्र भेजेगा। इसके बाद ही स्कूल खोलने की प्रक्रिया होगी। जिले के 13 डीएवी स्कूल खोलने के लिए आज झारखंड जोन के निदेशक डॉ केसी श्रीवास्तव की अहम बैठक डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में होगी। इस बैठक में स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा। कार्मेल-डीनोबिली स्कूल ने चार जनवरी के बाद स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। दोनों स्कूलों में क्रिसमस और सर्दियों की छुट्टियां हो गई हैं। इस तरह कुल मिलाकर सोमवार को सिर्फ सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल नवाडीह, धनबाद सिटी स्कूल भूली बाईपास और राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर ही खुले। कुछ अन्य छोटे स्कूल भी खुल गए, जहां दसवीं की पढ़ाई होती है। स्कूल पहुंचे बच्चे काफी उत्साहित दिखे। इतने दिनों बाद स्कूल में कदम रखते हुए सभी प्रसन्न थे।

छात्र का तापमान आया 99.4 वापस भेजा गया

धनबाद सिटी स्कूल ने सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कक्षा संचालन का निर्णय लिया है। दसवीं में छात्र अधिक होने और कोविड-19 के निर्देशों के पालन के लिए लड़के और लड़कियों को तीन-तीन दिन में बांट कर बुलाया जा रहा है। सोमवार, मंगलवार व बुधवार लड़के आएंगे और गुरुवार शुक्रवार एवं शनिवार को लड़कियां आएंगी। बारहवीं कक्षा के छात्र गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को स्कूल पहुंचेंगे। थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान एक छात्र का तापमान 99.4 आ गया। उसे तत्काल घर भेज दिया गया। इसी तरह एक छात्र रुमाल बांधकर आया था, उसे भी वापस लौटा दिया गया। सभी को हिदायत दी गई मास्क जरूर पहन कर आएं। इस दौरान अभिभावकों का शपथ पत्र भी चेक किया गया। स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार स्वयं खड़े होकर सारी व्यवस्था देख रहे थे। उन्होंने बताया कि यहां आज पहले दिन दसवीं में 26 छात्र पहुंचे। क्लास रूम में 12 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई।

राजकमल में प्री बोर्ड

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में 16 दिसंबर से ही ऑनलाइन प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई थी, लेकिन सरकार के हालिया निर्देश के बाद आज से स्कूल में ऑफलाइन प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। कोविड-19 का पालन करते हुए यहां बच्चों को प्रवेश दिया गया। कुछ बच्चे खुद पहुंचे थे तो कईयों के अभिभावक बच्चों को स्कूल लेकर पहुंचे। सभी अभिभावकों से सब शपथ पत्र लिया गया। स्कूल के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्र ने बताया कि एक क्लास रूम में 12 बच्चों को बिठाया जा रहा है। बिना मास्क और सैनिटाइजर किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। अभिभावकों का शपथ पत्र अनिवार्य किया गया है।

chat bot
आपका साथी