धनबादवासियों के लिए खुशखबरी, इस रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी नंदनकानन व रांची-हावड़ा इंटरसिटी, देखें टाइम टेबल

शालीमार से गोरखपुर जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव सोमवार से धनबाद के भोजूडीह स्टेशन पर शुरू हो गया। वहीं पुरी से आनंदविहार जाने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा इंटरसिटी का भी ठहराव मंगलवार से भोजूडीह स्टेशन पर शुरू हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेनों के ठहराव की तिथि के साथ समय सारिणी भी जारी कर दी है। आइए जानते हैं ट्रेन की टाइमिंग और रूट

By Tapas BanerjeeEdited By: Publish:Wed, 06 Sep 2023 11:44 AM (IST) Updated:Wed, 06 Sep 2023 11:44 AM (IST)
धनबादवासियों के लिए खुशखबरी, इस रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी नंदनकानन व रांची-हावड़ा इंटरसिटी, देखें टाइम टेबल
इस रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी नंदनकानन व रांची-हावड़ा इंटरसिटी, देखें टाइम टेबल

HighLights

  • पिछले कुछ दिनों में कई ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए
  • भोजूडीह स्टेशन पर शुरू हो जाएगा कई ट्रे्नों का स्टॉपेज

जागरण संवाददाता, धनबाद: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं हेतु तरह-तरह के प्रयास करता रहता है। इस दौरान पिछले कुछ दिनों में कई ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं।

इसी क्रम में शालीमार से गोरखपुर जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव सोमवार देर रात से भोजूडीह स्टेशन पर शुरू करने की घोषणा की है। वापसी में इस ट्रेन का ठहराव 11 सितंबर से शुरू होगा। इससे यात्रियों को आने-जाने में परेशानी कम होगी।

वहीं, मंगलवार से पुरी से आनंदविहार जाने वाली नंदनकानन एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी ठहराव भोजूडीह स्टेशन पर शुरू हो जाएगा।

रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल 

इतना ही नहीं, धनबाद से टाटा जाने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का भी ठहराव छह सितंबर से भोजूडीह में शुरू हो जाएगा। रेलवे ने ट्रेनों के ठहराव को लेकर नया समय सारिणी जारी कर दिया है।

सांसद पीएन सिंह टाटा से धनबाद आनेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को भोजूडीह स्टेशन पर हरी झंडी दिखा कर ठहराव की शुरुआत करेंगे।

भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव का देखें टाइम शेड्यूल

धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 6 सितंबर से सुबह 7:19 से 7:20 बजे तक

टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 6 सितंबर से शाम 7:41 से 7:42 बजे तक

पुरी-आनंदविहार नंदनकानन एक्सप्रेस 6 सितंबर से रात 9:12 से 9:13 बजे तक

आनंविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस 6 सितंबर से देर रात 2:00 से 2:01 बजे तक

हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 5 सितंबर से शाम 6:07 से 6:08 बजे तक

रांची-हावड़ा इंटरसिटी 5 सितंबर से सुबह 9:15 से 9:16 बजे तक

शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर से देर रात 2:51 से 2:52 बजे तक

गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 11 सितंबर से देर रात 2:09 से 2:10 बजे तक।

chat bot
आपका साथी