Dhanbad Politics: पेट्रोल-डीजल, गैस और खाद्य पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का पैदल मार्च

धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार संभव सिंह के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल गैस सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री में बेहताशा मूल्यवृद्धि किए जाने के विरोध में पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च निकाला गया।

By Atul SinghEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 05:28 PM (IST)
Dhanbad Politics: पेट्रोल-डीजल, गैस और खाद्य पदार्थों की मूल्यवृद्धि के विरोध में युवा कांग्रेस का पैदल मार्च
मूल्यवृद्धि किए जाने के विरोध में पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च निकाला गया। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार संभव सिंह के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस, सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री में बेहताशा मूल्यवृद्धि किए जाने के विरोध में पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च निकाला गया।

सभी ने अपने हाथों में तख्तियां थाम रखी थी। इस पर पेट्रोल रसोई गैस और अन्य खाद्य पदार्थों में की गई बढ़ोतरी के विरोध का स्लोगन लिखा हुआ था। केंद्र सरकार का जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। अध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने कहा कि अगर जल्द ही खाद्य पदार्थों और पेट्रोल डीजल में हुई बढ़ोतरी कम नहीं होती है तो जोरदार आंदोलन करेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, मयूर  शेखर झा, अभिजीत राज, एहसान खान, कुमार गौरव उर्फ सोनू, मदन महतो, नवीन सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, योगेंद्र सिंह जोगी, पप्पू कुमार पासवान, डेविड सिंह, मनोज यादव, संजय कुमार, तबरेज खान, विक्की कुमार, मुकेश राणा, शशि यादव, विकास सिंह, अशोक मोदक, कमल शर्मा, सनी सिंह, कमला कुमारी,सुमित कुमार, पप्पु तिवारी, दिनेश सिंह, बंटी दास, बबलू दास, गुलाम मुक्ताका, शरीफ अंसारी, टिंकू अंसारी, मृत्युंजय सिंह, सुमित ठाकुर, रवि दत्ता, भास्कर झा, राकेश मिश्रा, विजय कुमार भुईया, मदन मोदी, डब्लू कुमार, सरफराज, गाजू कालिंदी इत्यादि सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी