लॉकडाउन में राशन की हो रही थी कालाबाजारी, पुलिस ने 17 क्विंटल चावल सहित वाहन किया जब्त Dhanbad news

लॉकडाउन में ब्लैक मार्केटिंग के लिए ले जा रहे 17 क्विंटल चावल को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने वाहन चालक व मालिक के खिलाफ चोरी का माल खरीद बिक्री से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 08:24 PM (IST)
लॉकडाउन में राशन की हो रही थी कालाबाजारी, पुलिस ने 17 क्विंटल चावल सहित वाहन किया जब्त Dhanbad news
लॉकडाउन में राशन की हो रही थी कालाबाजारी, पुलिस ने 17 क्विंटल चावल सहित वाहन किया जब्त Dhanbad news

धनबाद, जेएनएन। धनबाद थाना की पुलिस ने बुधवार को रणधीर वर्मा चौक के पास चावल लदे वाहन को पकड़ लिया। उक्त वाहन में 34 बोरी चावल लदा था। चालक तथा गाड़ी मालिक की ओर से कागजात नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान चावल की ब्लैक मार्केटिंग की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह छ: बजे पुलिस शहर की गस्ती कर लौट रही थी। इसी बीच रणधीर वर्मा चौक पर एक 407 वाहन को पुलिस ने रुकने के लिए हाथ दिया। इसपर वाहन चालक और खलासी पुलिस को देखते ही गाड़ी सड़क किनारे खड़ा कर भाग निकले। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो कोई कागजात नहीं मिला। इसके बाद पुलिस गाड़ी जब्त कर थाना ले गई। गाड़ी में 17 क्विंटल चावल लोड था। कोई व्यक्ति चावल व गाड़ी के कागजात दिखाने थाना नहीं पहुंचा।

पुलिस को शक है कि लॉकडाउन के दौरान चावल की ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी और पकड़े जाने के बाद चालक व मालिक फरार हो गए हैं। लिहाजा पुलिस ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी। बाद में प्रशासन की ओर से पदाधिकारी अरुण कुमार दास की शिकायत पर पुलिस ने jh10 बीजे 4824 नंबर 407 चालक व उसके मालिक के खिलाफ चोरी का माल खरीद बिक्री से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी