परियोजनाओं का पानी निकाल कोयला उत्पादन का लक्ष्य करें हासिल : डीटी

अलकडीहा बरसात का मौसम समाप्त हो गया है। प्रबंधन के पास कोयला उत्पादन कर लक्ष्य को प्राप्त करने का पर्याप्त समय है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:32 PM (IST)
परियोजनाओं का पानी निकाल कोयला उत्पादन का लक्ष्य करें हासिल : डीटी
परियोजनाओं का पानी निकाल कोयला उत्पादन का लक्ष्य करें हासिल : डीटी

अलकडीहा : बरसात का मौसम समाप्त हो गया है। प्रबंधन के पास कोयला उत्पादन कर लक्ष्य को प्राप्त करने को अभी छह माह का पर्याप्त समय है। इस दौरान लोदना क्षेत्र में पानी में डूबे परियोजनाओं से पानी की निकासी कर कोयला उत्पादन बढ़ाकर टारगेट को पूरा करें। उक्त बातें बीसीसीएल के डीटी चंचल गोस्वामी ने मंगलवार को लोदना में कही। वे वर्षा के पानी में डूबे लोदना क्षेत्र की एनटीएसटी जीनागोरा आउटसोर्सिंग परियोजनाओं का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने क्षेत्र के जीएम अरुण कुमार व पीओ पंकज कुमार को हर हाल में कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। डीटी ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन की लापरवाही के चलते ही मानसून में क्षेत्र की परियोजनाएं पानी में डूब गयी। पहले से जोड़िया और नाला की मरम्मत पर ध्यान दिया गया होता तो आज लोदना क्षेत्र कोयला डिस्पैच के साथ उत्पादन में भी रिकार्ड बनाती। अभी भी प्रबंधन के पास पर्याप्त समय बचा है। अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पंप लगाकर पानी को परियोजना से निकालकर अगले वर्ष मानसून से पहले जलजमाव वाले क्षेत्र से सारा कोयला निकालने का निर्देश दिया। डीटी ने आउटसोर्सिंग के सहयोग से इस वर्ष लोदना क्षेत्र से ज्यादा कोयला डिस्पैच करने के लिए प्रबंधन की सराहना की। पीओ से कहा कि जमा पूंजी से खुशहाली नहीं मिलती है। जरूरत है कमाकर पूंजी को और सेव किया जाए। प्रबंधन को कोयला डिस्पैच के दौरान गुणवता का पूरा ध्यान रखते हुए ग्रेड पर निगरानी रखने और ग्रेड कि हेराफेरी के मामले में हमेशा सतर्कता बरतने को कहा। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के जीएम अरुण कुमार, देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना के निदेशक कुंभनाथ सिंह, पीओ पंकज कुमार, डीके माझी,अभियंता प्रमुख ज्ञानेश्वर प्रसाद, गौतम कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी